भोपाल।नागरिकता संसोधन बिल के विरोध करने वाले दिग्विजय सिंह पर बीजेपी ने पलटवार किया है. दिग्विजय सिंह कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की उस रैली में शामिल हुए थे जो उन्होंने CAA के विरोध में बुलाई थी. जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था. जिसके बाद बीजेपी ने दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस देश के संविधान में विश्वास नहीं रखते हैं.
दिग्विजय सिंह पर बीजेपी का पलटवार, कहा- प्रदेश का माहौल खराब करने की कर रहे कोशिश - बीजेपी
CAA बिल का विरोध करने पर बीजेपी ने दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी ने कहा कि दिग्विजय सिंह संविधान पर बाते तो बड़ी-बड़ी करते हैं. लेकिन संविधान का माखौल भी वो सबसे ज्यादा उड़ाते हैं. दिग्विजय सिंह केवल प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश में जुटे हैं.
बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी ने कहा कि दिग्विजय सिंह जब से राजनीति कर रहे हैं उनका एक ही काम रहा है तोड़ फोड़ करने का. जिन विधायक की रैली में वो गए थे उस विधायक का संविधान में विश्वास तक नहीं है. दिग्विजय सिंह केवल मध्य प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि वह दिग्विजय सिंह पूछना चाहते है कि वे अपने शादी शुदा जीवन में कहा-कहा नजर रखते हैं सबको पता है. इसलिए किसी के भी परिवार पर टिप्पणी करने से पहले उन्हें सोच लेना चाहिए कि वो क्या बोल रहे हैं. दिग्विजय सिंह को संविधान पर बड़ी-बड़ी बाते करना शोभा नहीं देता है क्योंकि संविधान का अगर सबसे ज्यादा कोई माखोल उड़ाता है तो वो दिग्विजय सिंह ही हैं.