भोपाल। मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामे का अभी अंत नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के कई विधायक अभी भी गायब है. कांग्रेस के नेताओं ने दावा किया है कि बीजेपी नेता इन विधायकों को लेकर बेगलुरु ले गए हैं. कांग्रेस के इन विधायकों से अब तक संपर्क न होने की बात कही गई है. बताया जा रहा है कि सीएम कमलनाथ पूरे मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
इस तरह घटा MP का सियासी ड्रामा, बीजेपी-कांग्रेस के अपने-अपने दावे, अब आगे क्या ! - नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान
एमपी में चल रहे राजनीतिक घटना क्रम की तस्वीर अब तक साफ नहीं हुई है. सीएम कमलनाथ ने अब तक पूरे मामले में कोई बयान नहीं दिया है. तो बीजेपी नेताओं ने विधायकों की खरीद-फरोख्त से इंकार किया है.
लेकिन इस बीच कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने अपने दावे किए हैं. कांग्रेस के नेता जहां बीजेपी को फ्लोर टेस्ट कराने की चुनौती देते नजर आ रहे हैं, तो बीजेपी नेताओं का कहना है कि उन्होंने सरकार गिराने जैसी कोई कोशिश ही नहीं की. कांग्रेस अंर्तकलह से जूझ रही है, जिससे यह सरकार अपने आप गिर जाएगी. खास बात यह अब तक कांग्रेस और बीजेपी के सभी बड़े नेताओ के रिक्शन आ चुके हैं. लेकिन कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मामले में कुछ नहीं बोला है.