मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

BJP ने चुनाव आयोग से की मंत्री पीसी शर्मा और जयवर्धन सिंह की शिकायत, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप - आचार संहिता

बीजेपी ने चुनाव आयोग में मंत्री पीसी शर्मा और नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी का आरोप है कि एक कार्यक्रम में मंत्री पीसी शर्मा ने नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह की मौजूदगी में आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

मंत्री मंत्री पीसी शर्मा पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप

By

Published : Apr 5, 2019, 10:37 PM IST

भोपाल। बीजेपी ने मंत्री पीसी शर्मा और नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है. बीजेपी का आरोप है कि एक कार्यक्रम में पीसी शर्मा में लोकसभा चुनाव में जिताने वाले कार्यकर्ताओं को नगर निगम में नौकरी देना की पेशकश की थी. जो आचार संहिता का उल्लंघन है.

बीजेपी का कहना है कि मंत्री पीसी शर्मा ने एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिताने वाले कार्यकर्ताओं को नगर निगम में नौकरी देने की बात कही थी. इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह के साथ पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद थे.

बीजेपी ने दर्ज कराई शिकायत

बीजेपी का कहना है कि मंत्री पीसी शर्मा ने ना सिर्फ आचार संहिता का उल्लंघन किया है,बल्कि संवैधानिक परंपराओं को भी तोड़ा है. बीजेपी का आरोप है कि दिग्विजय सिंह भोपाल से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं और नगरी प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह उन्हें जिताने के लिए लोगों को प्रलोभन दे रहे हैं. इसलिए जयवर्धन सिंह को चुनाव होने तक भोपाल से बाहर भेजा जाए. साथ ही मंत्री पीसी शर्मा को पद से हटाने की मांग भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details