भोपाल।मालवा क्षेत्र के एक बीजेपी विधायक और उनकी पत्नी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से राजधानी भोपाल में हड़कंप मचा हुआ है. विधायक शुक्रवार को विधानसभा में राज्यसभा के लिए हुई वोटिंग में शामिल हुए थे. इससे कई विधायकों पर कोरोना संक्रमित होने का खतरा मंडराने लगा है. वहीं विधायक बीजेपी कार्यालय में लगातार सक्रिय थे. जिस कारण आज भोपाल स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय को सेनिटाइज किया गया.
बीजेपी कार्यालय को किया गया सेनिटाइज, विधायक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप
बीजेपी विधायक और उनकी पत्नी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से राजधानी भोपाल में हड़कंप मचा हुआ है, इसी कारण सुरक्षा के मद्देनजर भोपाल स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय को सेनिटाइज किया गया.
विधायक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अन्य सभी विधायकों में दहशत का माहौल है, खासकर की बीजेपी विधायकों में. खबर की जानकारी लगने पर अन्य बीजेपी विधायकों ने जिनका संबंधित विधायक से संपर्क हुआ था, वो भी अपना, अपने स्टाफ और परिजनों का कोरोना टेस्ट करावा रहे हैं और खुद को आइसोलेट कर रहे हैं.
बता दें भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी विधायकों को 17 जून को भोपाल पहुंचने के निर्देश दिए थे और जिस विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह विधायक भी पिछले 2 दिन से बीजेपी विधायक दल की बैठक और अन्य एक्टिविटीज में शामिल हो रहे थे और वहीं से राज्यसभा के मतदान करने भी विधानसभा पहुंचे थे.