मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

एमपी में चुनावी भक्ति! सुंदरकांड से ताज सजाने की तैयारी में भाजपा-कांग्रेस, रामनवमी और हनुमान जयंती पर पवन पुत्र का होगा गुणगान - हनुमान जयंती पर कांग्रेस करेगी सुंदरकांड

मध्यप्रदेश में आगामी विभानसभा चुनाव के पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां धार्मिक आयोजनों के जरिए लोगों तक पहुंचने और जुड़ने की कोशिश कर रहीं हैं. इसे के चलते पार्टियां आगामी 10 अप्रैल यानी रामनवमी और 16 अप्रैल यानी हनुमान जयंती के मौके पर प्रदेश भर में राम कथा और सुंदर कांड का पाठ करेंगीं.(madhya pradesh news in hindi)

madhya pradesh news in hindi
रामनवमी और हनुमान जयंती पर बीजेपी-कांग्रेस करेगी सुंदरकांड

By

Published : Apr 3, 2022, 5:59 PM IST

भोपाल। आगामी विभानसभा चुनाव के पहले एक बार फिर कांग्रेस साॅफ्ट हिंदुत्व की तरफ मुड़ रही है. कांग्रेस हनुमान जयंती के मौके पर एक बार फिर प्रदेश भर में सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन करने जा रही है. धार्मिक आयोजनों के जरिए लोगों तक पहुंचने के लिए बीजेपी इस तरह के धार्मिक आयोजन पहले ही शुरू कर चुकी है, हालांकि कांग्रेस के आयोजन को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है और इसे चुनावी भक्ति बताया है.(madhya pradesh news in hindi)

एमपी कांग्रेस

धर्म की राह पकड़तीं राजनीतिक पार्टियां:बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी चुनाव के पहले लोगों से जुड़ने के लिए धर्म की राह पकड़ ली है, पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर हनुमान जयंती के मौके पर कांग्रेस प्रदेश भर में धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम करने जा रही है. 10 अप्रैल को रामनवमी और 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर कांग्रेस प्रदेश भर में राम कथा वाचन, रामलीला, भगवान राम की पूजा अर्चना के कार्यक्रम और सुंदर कांड, हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया जाएगा. कमलनाथ खुद 16 अप्रैल को छिंदवाड़ा में विशेष पूजा-अर्चना करेंगे, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने इसको लेकर सभी जिला इकाइयों को निर्देश दिए हैं.

बीजेपी भी नहीं पीछे:सिर्फ कांग्रेस ही नहीं,धार्मिंक आयोजनों के जरिए जनता तक पहुंचने और विचारधारा से जुड़ने के लिए बीजेपी भी कोशिश में जुट गई है. बीजेपी ने आगामी चुनाव में 10 फीसदी वोट बैंक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए सामाजिक और धार्मिक आयोजनों का रास्ता चुना है. बीजेपी पहले ही अपने नेताओं, विधायकों और मंत्रियों को क्षेत्रों में लगातार धार्मिक आयोजन करने और इससे लोगों को जोड़ने के निर्देश दे चुकी है, रामनवमी पर प्रदेश भर में बीजेपी भी धार्मिक आयोजन करने जा रही है. सरकारी स्तर पर भगवान श्री राम की नगरी ओरछा, उज्जैन, दमोह, विदिशा सहित कई स्थानों पर भव्य आयोजना होंगे.

कांग्रेस के संविधान सम्मान दिवस पर सारंग का तंज, बताया 'हत्यारों की नौटंकी', IAS नियाज खान पर की कार्रवाई की मांग

एक-दूसरे पर हमलावर हुईं पार्टियां:धार्मिक आयोजनों के जरिए लोगों को जोड़ने और वोट बैंक को लुभाने की कोशिश में जुटी बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही एक-दूसरे पर निशाना साध रही हैं. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने आरोप लगाया कि, बीजेपी सिर्फ चुनावी फायदे के लिए लोगों को धार्मिक आधारों पर सिर्फ आपस में लड़वाने का काम करती है, चुनाव नजदीक आए तो बीजेपी को फिर राम याद आने लगे. यही वजह है कि बीजेपी धार्मिक आयोजन करना रही है, जबकि हमारे नेता कमलनाथ तो सच्चे हनुमान भक्त हैं. वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, कांग्रेस यदि राजनीतिक लाभ के लिए यह सब कुछ कर रही है, तो उसे कुछ फायदा नहीं होने वाला है. हमें खुशी है कि कांग्रेस रामनवमी और हनुमान जयंती मना रही है, लेकिन उन्हें खेद व्यक्त करना चाहिए कि सालों तक अयोध्या में राम मंदिर क्यों नहीं बनने दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details