भोपाल। बड़ी खबर लोकसभा चुनाव से जुड़ी है. बीजेपी ने 12 प्रत्तयाशियों की एक और लिस्ट जारी की है. बीजेपी द्वारा जारी कि गई नई लिस्ट में मध्यप्रदेश की तीन सीटों के उम्मीदवारोंका ऐलान किया गया है. बालाघाट से ढाल सिंह बिसेन, राजगढ़ से रोडमल नागर और खरगोन से गजेंद्र पटेल को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है.
बीजेपी ने जारी की 12 प्रत्याशियों की सूची, MP की 3 सीटों पर भी घोषित किए उम्मीदवार - bhopal news
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 12 प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है. जिसमें मध्यप्रदेश की 3 सीट बालाघाट, खरगोन और राजगढ़ के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी बीजेपी ने कर दिया है.
![बीजेपी ने जारी की 12 प्रत्याशियों की सूची, MP की 3 सीटों पर भी घोषित किए उम्मीदवार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2841227-thumbnail-3x2-sfaf---copy.jpg)
राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी ने वर्तमान सांसद रोडमल नागर को फिर से अपना प्रत्याशी बनाया है. रोडमल नागर ने मोदी लहर में लोकसभा के 2014 के चुनावों में पिछली बार नारायण सिंह आमलाबे को भारी मतों से हराया था.पिछली बार रोडमल नागर ने अपने नजदीकी कांग्रेस के प्रत्याशी नारायण सिंह आमलाबे को 228737 मतों से हराया था. 2014 के चुनाव में रोडमल नागर को 596727 वोट प्राप्त हुए थे और नारायण सिंह आमलाबे को 364290 वोट प्राप्त हुए थे. रोडमल नागर को टिकट दिया जाना एक आश्चर्य भरा फैसला है क्योंकि शिवराज सिंह चौहान की पचोर में लोकसभा को लेकर हुई बैठक में रोडमल नागर का विरोध हुआ था. साथ हीभोपाल में भी राजगढ़ के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रोडमल नागर के खिलाफ नारेबाजी हुई थी.
बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी ने पूर्व मंत्री ढाल सिंह बिसेन को प्रत्याशी बनाया है. ढाल सिंह बिसेन उमा भारती सरकार में वन एवं परिवहन मंत्री रहे हैं. इसके अलावा चार बार के विधायक हैं. ढाल सिंह बिसेन सिवनी जिले के विधानसभा क्षेत्र बरघाट के रहने वाले हैं. भाजपा ने टिकट वितरण में वर्तमान सांसद बोध सिंह भगत का टिकट काट दिया है.