मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bird Flu in MP: मध्य प्रदेश में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद अलर्ट, आगर-मालवा और शहडोल में पक्षियों की मौत के बाद हड़कंप - migratory birds in reservoirs sanctuaries of mp

एमपी में बर्ड फ्लू (Bird Flu in MP) को लेकर सतर्कता बढ़ी है. राज्य के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अपर मुख्य सचिव जे.एन. कंसोटिया ने शीत ऋतु को देखते हुए बर्ड फ्लू के विरुद्ध सतर्कता और तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं. कलेक्टर्स से कहा गया है कि केंद्र शासन की एवियन इन्फ्लूऐंजा एक्शन प्लान 2021 (Avian Influenza Action Plan 2021) की गाइड लाइन के अनुसार तैयारी करें. प्रदेश के जलाशयों एवं अभयारण्यों आदि में आने वाले प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी रखें. इधर आगर मालवा में कौवों में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टी हुई है.

Bird flu alert in Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट

By

Published : Nov 30, 2021, 12:28 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 5:44 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में बर्ड फ्लू (Bird Flu in MP) को लेकर सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए है, क्योंकि इस बीमारी के दस्तक देने की आशंका सताने लगी है. राज्य के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अपर मुख्य सचिव जे.एन. कंसोटिया ने शीत ऋतु को देखते हुए बर्ड फ्लू के विरुद्ध सतर्कता और तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं. कलेक्टर्स से कहा गया है कि केंद्र शासन की एवियन इन्फ्लूऐंजा एक्शन प्लान 2021 (Avian Influenza Action Plan 2021) की गाइड लाइन के अनुसार तैयारी करें.

प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी

कंसोटिया ने कहा कि शीत ऋतु में प्रवासी पक्षी बर्ड फ्लू फैलाने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं. इसलिये प्रदेश के जलाशयों एवं अभयारण्यों आदि में आने वाले प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी रखें. प्रवासी पक्षियों और अन्य राज्यों से लगने वाले सीमावर्ती जिलों के चिकन मार्केट, हाट-बाजार आदि से सेम्पल इकट्ठा कर जांच के लिये भोपाल स्थित स्टेट एनिमल डिजीज इन्वेस्टीगेशन लैब (State Animal Disease Investigation Lab Bhopal) को भेजें. शीत ऋतु के दौरान लगातार सर्विलांस एवं निरीक्षण करें. प्रशासनिक अमले को निर्देश दिए गए हैं कि जिलें में कहीं भी पक्षियों या मुर्गियों में बीमारी, अप्राकृतिक मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल रोकथाम और नियंत्रण की कार्यवाही करें. कुक्कुट पालकों और लोगों को व्यापक प्रचार-प्रसार कर जागरूक करें.

आगर मालवा में बर्ड फ्लू की आहट! एक दिन में 33 कौवों की मौत, जांच के लिए भेजा गया सैंपल

कलेक्टर्स से कहा गया है कि आकस्मिकता की स्थिति से निपटने के लिये दलों का गठन करें. साथ ही पीपीई किट्स, उपकरण, डिसइन्फेक्टेन्ट्स, दवाइयां आदि की उपलब्धता का आंकलन करें. पोल्ट्री फार्म, चिड़िया-घर, अभयारण्य, कुक्कुट बाजारों आदि में बायोसिक्योरिटी मानदंडों (Bio security protocol Madhya Pradesh) का पालन सुनिश्चित करें.

आगर मालवा में 33 कौवों की मौत बर्ड फ्लू से

मध्यप्रदेश के आगर मालवा में लगातार हो रही कौओं की मौत के बाद दहशत का माहौल बन गया है, बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद नगर पालिका ने मृत कौवों को इकट्ठा कर पशु चिकित्सा विभाग को जांच के लिए दिया था. पशु चिकित्सा विभाग के लेब टेक्नीशियन अंकित जैन ने सैंपल भोपाल लैब में जांच के लिए भेजा था, वहीं नगरपालिका द्वारा लगातार मिल रहे मृत कौओं को ढूढ़कर उन्हें जमीन में डंप किया जा रहा है.

शहडोल में पक्षियों की मौत से हड़कंप
जिला मुख्यालय में इन दिनों पक्षियों की संदिग्ध मौत चर्चा का विषय बनी हुई है. शहर के रेलवे कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से मृत अवस्था में कई पक्षी मिल रहे हैं. हलांकि इसकी सूचना वहां के स्थानीय लोगों ने पशुपालन विभाग को दी है. स्थानीय लोगों की मानें तो बीते तीन-चार दिनों में करीब 10 से 12 संदिग्ध अवस्था में मृत पक्षी मिले हैं. इसमें से कुछ तो लोगों के घरों में भी गिरे हैं. इस घटना के बारे में वहां के स्थानीय लोगों ने पशु पालन विभाग के आला अधिकारियों को जानकारी भेज दी है और सैंपल लिया गया है. सावधानी के लिहाज से संदिग्ध अवस्था में मृत मिले पक्षियों को दफना दिया गया है.

आईएएनएस इनपुट के साथ ब्यूरो रिपोर्ट.

Last Updated : Nov 30, 2021, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details