मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अनलॉक के बाद भोपाल में बढ़ी बाइक चोरी की घटनाएं, चोरों पर इनाम घोषित

राजधानी भोपाल में बाइक चोरी की घटनाओं में अनलॉक की प्रक्रिया शुरु होने के बाद इजाफा देखा जा रहा है. हर दिन बाइक चोरी के मामले भोपाल के थानों में दर्ज हो रहे हैं. कई घटनाएं तो सीसीटीवी में कैद हुई है. जिसके बाद पुलिस ने चोरों पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया है.

bhopal news
भोपाल न्यूज

By

Published : Aug 27, 2020, 6:56 PM IST

भोपाल।अनलॉक की प्रक्रिया शुरु होने के बाद से राजधानी भोपाल में लगातार बाइकों की चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी वाहन चोरी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही. यह सब भोपाल पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज से खंगाले हैं, जिनमें वाहन चोर बाइक चुराकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

भोपाल में बढ़ी बाइक चोरी की घटनाएं,

पुलिस ने यह सभी सीसीटीवी फुटेज जारी कर चोरों के खिलाफ 5-5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है. राजधानी भोपाल के ऐशबाग, जहांगीराबाद, कोलार और बैरागढ़ थाना क्षेत्र में लगातार दो पहिया वाहन चोरी की घटनाएं सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरु की तो सीसीटीवी में बाइक चोरी के मामले केद हो गए थे. जिसके आधार पर पुलिसन ने आगे की कार्रवाई शुरु की है.

सीसीटीवी फुटेज में चोर वाहन चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं पुलिस ने इन सभी वाहन चोरों पर 5-5 हज़ार का इनाम भी घोषित किया है. सीसीटीवी कैमरो में वाहन चोरों की तस्वीर है कैद हो गई है पुलिस ने चोरों के हुलियो के आधार पर उनकी तलाश भी तेज कर दी है. क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी अजय मिश्रा का कहना है कि इस मामले में जांच चल रही है. जल्द इन सभी चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details