भोपाल।कमला नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े घर के बाहर से बाइक चोरी की वारदात सामने आई है. जहां दो बाइक पर सवार तीन चोरों ने बाइक चोरी की वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
भोपाल: 15 सेकंड में बाइक चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात - बाइक की चोरी
राजधानी के कमला नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बदमाश बाइक चोरी कर फरार हो गए. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. चोर ने मात्र 15 सेकंड में बाइक चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया.
बाइक चोर
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि, कैसे वाहन चोर बाइक की चोरी कर रहा है, साथ ही दूसरा चोर आसपास नजर बनाए हुए है. हालांकि पुलिस वाहन चोरों को पकड़ने में अलग-अलग योजनाएं बना रही है, लेकिन वाहन चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. अब चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि, वाहन चोर दिनदहाड़े कॉलोनियों में घुसकर कर रहे हैं.
Last Updated : Aug 18, 2020, 1:12 PM IST