मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

टक्कर के बाद बाइक सवारों ने ट्रक को जलाया, चालक-क्लीनर को भी पीटा - madhya pradesh

अयोध्या बाइपास रोड पर देर रात एक ट्रक चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे गुस्साए बाइक सवारों ने ट्रक चालक और क्लीनर की जमकर पिटाई कर दी और ट्रक को भी आग के हवाले कर दिया.

ट्रक को जलाया

By

Published : Jul 23, 2019, 4:38 PM IST

भोपाल। देर रात एक डंपर ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक सवारों ने ट्रक को रोक लिया और दोनों पक्षों के बीच कहा-सुनी हो गयी. बाद में मामला हाथापाई तक पहुंचा और फिर जमकर मारपीट हुई. जिसके बाद बाइक सवारों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया, जबकि चालक और क्लीनर की जमकर पिटाई भी कर दी और फिर दोनों मौके से फरार हो गए.

टक्कर के बाद बाइक सवारों ने ट्रक को जलाया, चालक-क्लीनर को भी पीटा

घटना उस वक्त की है, जब दो युवक बाइक से घर की ओर जा रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था. ट्रक को आग के हवाले करने वाले और चालक को बेरहमी से पीटने वाले युवक कॉलेज स्टूडेंट बताए जा रहे हैं. उनका घर अयोध्या बाइपास के पास बताया गया है.
ट्रक चालक की शिकायत पर अयोध्या थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. अधिकारियों ने फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details