मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

'बिजली विभाग में बैठकर बीजेपी कर रही है 'देशद्रोह', बाबरिया का बड़ा आरोप - भोपाल समाचार

भोपाल में आयोजित हुई कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक के बाद देर रात मीडिया से बातचीत करते हुए दीपक बावरिया ने बैठक को लेकर चर्चा की, वहीं बिजली कटौती, कांग्रेस में बदलाव, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और लोकसभा चुनाव में मिली हार के बारे में भी अपने विचार मीडिया के सामने रखे.

दीपक बावरिया

By

Published : Jun 9, 2019, 6:54 AM IST

Updated : Jun 9, 2019, 8:08 AM IST

भोपाल। कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने मीटिंग में मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ जनों से लोकसभा चुनाव में हुई हार को लेकर समीक्षा की. वहीं बिजली कटौती को लेकर बावरिया ने कहा कि बीजेपी के कुछ लोग विद्युत विभाग में बैठे हुए हैं, जिनके द्वारा इस तरह की देशद्रोही हरकत की जा रही है. इसके अलावा उन्होंने बैठक को लेकर चर्चा की.

बिजली कटौती को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना

कोर कमेटी की बैठक के बाद देर रात मीडिया से बातचीत करते हुए दीपक बावरिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर समीक्षा की गई है. साथ ही लोकसभा प्रभारियों ने आए हुए परिणामों को लेकर अपनी रिपोर्ट भी पेश की है. प्रदेशभर में जिस तरह का फीडबैक मिला है वह कोर कमेटी की बैठक में रखा गया है. बावरिया ने ईवीएम प्रणाली पर भी सवाल उठाया है, उन्होंने कहा है कि हार का अंतर जिस प्रकार से दिखाई दिया है, उससे कहीं ना कहीं ईवीएम पर विश्वास नहीं किया जा सकता है.

लोकसभा चुनाव में हार पर बोले दीपक बावरिया

सरकार के सामने परेशानियां खड़ी कर रही बीजेपी
उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में विधानसभा का एक सत्र होने जा रहा है साथ ही बीजेपी प्रदेश सरकार के सामने लगातार जिस तरह की परेशानियां खड़ी कर रही है. इन सभी विषयों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई है और आगामी रूपरेखा भी तैयार की जा रही है. बिजली कटौती को लेकर बावरिया ने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी के कुछ लोग विद्युत विभाग में बैठे हुए हैं, जिनके द्वारा इस तरह की देशद्रोही हरकत की जा रही है. यह लोग राष्ट्रवाद की बात करते हैं लेकिन जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और मैं सीधा आरोप लगाता हूं कि यह सब बीजेपी द्वारा प्रेरित है.'

कोर कमेटी की बैठक पर यह बावरिया की प्रतिक्रिया

जल्द बनाया जायेगा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
दीपक बावरिया ने कहा कि नहीं प्रदेश अध्यक्ष को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है लेकिन उसको लेकर काम शुरू हो गया है, जिसका निर्णय जल्द हो जाएगा. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि विचारधारा की लड़ाई तो बीजेपी और कांग्रेस के बीच कई वर्षों से चली आ रही है और जिस प्रकार का दुष्प्रचार बीजेपी के द्वारा प्रदेश में किया जा रहा है उसका माकूल जवाब देने की तैयारी भी कांग्रेस ने की है.

कोर कमेटी की बैठक पर यह बावरिया की प्रतिक्रिया

लोकसभा चुनाव के परिणामों पर उन्होंने कहा कि 'जिस तरह के परिणाम सामने आये हैं, उस पर मैं यकीन नहीं करता हूं क्योंकि, कई जगह हार का अंतर इतना ज्यादा है कि उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है.' उन्होंने कहा कि 'ईवीएम पर आज कई देशों ने भरोसा करना छोड़ दिया है और सभी वैलेट पेपर पर ही मतदान करवा रहे हैं.'

Last Updated : Jun 9, 2019, 8:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details