भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल के अभिभाषण पर अपने जवाब के दौरान नेता प्रतिपक्ष पर तीखे कटाक्ष किए तो कांग्रेस पर आरोप भी लगाए. इसी के साथ सीएम ने कई ऐलान भी किए. सीएम शिवराज ने कमलनाथ सरकार के समय लाई गई जय किसान कर्ज माफी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि कर्ज माफी के नाम पर पूर्ववर्ती सरकार ने कई ऐलान किए थे, लेकिन जमीन पर जब यह योजना उतरनी शुरू हुई तो कमलनाथ सरकार ने उसमें कई संशोधन कर दिए.
कमलनाथ सरकार ने किया किसानों को डिफॉल्टर
सीएम शिवराज ने कमलनाथ सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश के कई किसान डिफाल्टर हो गए. अब हमारी सरकार ने तय किया है कि ऐसे डिफाल्टर हुए प्रदेश के किसानों के कर्ज पर लगे ब्याज को सरकार भरेगी. कोरोना के संकट काल में बड़ी संख्या में लोग बिजली बिल नहीं भर सके. इसलिए सरकार ने तय किया है कि कोविड काल के दौरान बिजली बिल माफ करेगी. ऐसे 48 लाख बिजली उपभोक्ताओं को राहत दी जाएगी।
लाड़ली लक्ष्मी योजना का पार्ट टू जल्द आएगा
सीएम शिवराज ने कहा कि सरकार लाड़ली लक्ष्मी पार्ट टू भी जल्द लायी जाएगी. लड़कियों को उच्च शिक्षा भी मुफ्त में कराई जाएगी. गौतलब है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना शिवराज की महात्वाकांक्षी योजना है. इस योजना का अनुसरण कई राज्यों की सरकार ने किया है. लड़कियों को कॉलेज में पहुंचते ही 25 हजार रुपए उनके खाते में पहुंचाने का वादा भी कुछ माह पहले सीएम शिवराज ने किया था. हालांकि अभी तक इस योजना को आगे नहीं बढ़ाया गया है.
बीजेपी में मिशन 2023 को लेकर हलचल तेज, संगठन महामंत्री सुहास भगत को संघ में वापस बुलाया, हितानंद शर्मा को जिम्मेदारी