मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - पीएम मोदी

29 सितंबर की सभी बड़ी खबरें, पीएम मोदी करेंगे 6 मेगा प्रोजेक्ट का उद्घाटन, चुनाव आयोग की बैठक. देखिए आज की खास खबरें.

न्यूज टाइम
news time

By

Published : Sep 29, 2020, 6:31 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में करेंगे 6 मेगा प्रोजेक्ट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड को बड़ी सौगात देंगे. वे मंगलवार को 6 मेगा प्रोजेक्टस का उद्धघाटन करेंगे. इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि नमामि गंगे मिशन उत्तराखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

चुनाव आयोग की बैठक, उपचुनावों की तारीखों पर हो सकता है फैसला

भारत निर्वाचन आयोग आज एक बैठक करेगा. जिसमें मध्य प्रदेश सहित अन्य कई राज्यों में होने वाले उपचुनावों की तारीखों पर फैसला हो सकता है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा ने बताया था कि 29 सितंबर को होने वाली बैठक में 1 लोकसभा और 64 विधानसभा सीटों के लिए रिव्यू मीटिंग होगी. मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है.

भारत निर्वाचन आयोग

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज जयपुर के प्रताप विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम संबोधित करेंगे. इस आयोजन का प्रसारण बीजेपी की बेवसाइड पर भी किया जाएगा.

जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी

सीएम शिवराज की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट बैठक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक होगी. इस बैठक में कई अहम निर्णयों पर मुहर लग सकती है. वही प्रदेश के सभी पटवारियों को लैपटॉप बांटे जाने के लिए भी मंजूरी दी जा सकती है. इसके अलावा अन्य कई मुद्दों पर भी मंथन होगा.

शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री

कमलनाथ का रायसेन दौरा

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज रायसेन में एक सभा को संबोधित करेंगे. कमलनाथ सांची विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए मदनलाल चौधरी के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे. कमलनाथ सुबह 11.30 बजे रायसेन पहुंचेंगे.

कमलनाथ, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

इंदौर में आज से खुलेंगे धार्मिक स्थल

लंबे इंतजार के बाद आज से इंदौर में धार्मिक स्थल खुल जाएंगे. हालांकि प्रशासन ने मंदिरों में दर्शन के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सख्त हिदायत दी है. इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने यह आदेश जारी किए हैं. इंदौर में करीब 6 महीनें बाद मंदिर खुल रहे हैं.

इंदौर में खुलेंगे मंदिर

विश्व हृदय दिवस आज

29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मानाया जाता है. इस खास दिन को मनाने की शुरुआत साल 2000 से हुई थी. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को हृदय से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरुकक करना है.

विश्व ह्रदय दिवस

IPL-2020 आज दिल्ली और हैदराबाद के बीच होगा मुकाबला

आईपीएल 2020 में आज दिल्ली कैपिट्लस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा. दिल्ली अपना पिछला मैच जीती थी. तो हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में यह मुकाबला भी दिलचस्प होने की उम्मीद है.

आईपीएल सीजन 2020

ABOUT THE AUTHOR

...view details