दिल्ली के लिए रवाना होंगे सीएम शिवराज
कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम ने सोमवार को बुलाई बैठक, बाठक में शामिल होने के लिए सीएम शिवराज आज होंगे दिल्ली रवाना. सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ होनी है बैठक
प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2021 का उद्घाटन करेंगे पीएम
PM मोदी आज प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2021 का उद्घाटन करेंगे. आयोजन इस वर्ष वर्चुअल फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा.
मंत्री उषा ठाकुर करेंगी फिल्म 'धाकड़'' की शूटिंग का शुभारंभ
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर की एक्शन फिल्म 'धाकड़'' का शुभारंभ करेंगी. भोपाल, बैतूल और पचमढ़ी में होगी शूटिंग.
कांग्रेस सेवा दल की संघर्ष यात्रा पहुंचेगी बालाघाट
कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस सेवादल की संघर्ष यात्रा आज पहुंचेगी बालाघाट. कांग्रेस सेवा दल की ये यात्रा अनुपपुर से प्रारंभ होकर प्रदेश के सभी जिलों व कस्बों से होते हुए ग्वालियर चंबल संभाग के मुरैना में 20 जनवरी को संपन्न होगी.
लहार विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली
भिंड के लहार विधानसभा क्षेत्र में किसान आंदोलन के समर्थन में कल कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली.
बिलासपुर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन आज से
बिलासपुर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन आज से चलेगी बिलासपुर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन, हबीबगंज के रास्ते जाएगी बीकानेर, ट्रेन गुरुवार व शनिवार बिलासपुर से शाम 6.25 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8.02 बजे हबीबगंज, सुबह 8.35 बजे भोपाल और तीसरे दिन तड़के 3.55 बजे बीकानेर पहुंचेगी.
सहायक नर्स मिडवाइफ प्रशिक्षण चयन परीक्षा के आवेदन शुरू
सहायक नर्स मिडवाइफ प्रशिक्षण चयन परीक्षा मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) ने सहायक नर्स मिडवाइफ प्रशिक्षण चयन परीक्षा (ANMTST) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत आज से. 23 जनवरी को आवेदन की अंतिम तिथि. 28 जनवरी तक कर सकते हैं संशोधन. 15 और 16 फरवरी को होगी परीक्षा.
अगले 48 घंटे में बारिश की संभावना
पश्चिमी अफगानिस्तान और अरब सागर में दो सिस्टम बनने से प्रदेश में बारिश की संभावना बढ़ गई है. अगले 48 घंटों में भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर और सागर संभाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. इसके साथ ही भोपाल और इंदौर संभाग में ओलावृष्टि भी हो सकती है.
होशंगाबाद में आज से जन जागरण अभियान
आज से होशंगाबाद बीजेपी नगर मंडल पदाधिकारी जन जागरण अभियान चलाएंगे. अभियान में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के पम्पलेट को शहर में रहने वाले नागरिकों के घर-घर पहुंचाया जाएगा.
अपना 47वां जन्मदिन मनाएंगे फरहान अख्तर
बॉलीवुड के अभिनेता, राइटर, सिंगर और निर्माता फरहान अख्तर आज अपना 47वां जन्मदिन मनाएंगे. 9 जनवरी 1974 को जन्में फरहान 17 साल की उम्र से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. फरहान अख्तर ने अपने करियर में फिल्म इंडस्ट्री की हर विधा पर हाथ आजमाया है और वो सफल भी हुए.
एलएनसीटी फैकल्टी फैकल्टी ओलंपियाड का आज आखरी दिन
कर्मचारियों को फिटनेस और खेलों के प्रति रोमांच बनाए रखने के लिए एलएनसीटी ग्रुप ने फैकल्टी ओलंपियाड का आयोजन किया है, जिसका आज आखरी दिन है. ओलंपियाड में क्रिकेट, शतरंज, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, खो-खो, कैरम आदि खेलों के मुकाबले ग्रुप के सभी कॉलेजों के बीच खेले गए.