भोपाल।मध्य प्रदेश में इस बार नौतपा (Nautpa) का असर देखने को नहीं मिलेगा. सामान्य दिनों में नौतपा के समय मध्य प्रदेश में औसतन तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सीयस तक पहुंच जाता है. लेकिन इस बार 'तौकते तूफान' के कारण प्रदेश में नौतपा का असर कम हो जाएगा. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि तौकते तूफान का असर मध्य प्रदेश में 16 मई से शुरु हुआ है. जो 19 मई तक रहेगा और 20 मई के बाद यह कमजोर हो जाएगा. माना जा रहा है कि तूफान का असर तो कम हो जाएगा, लेकिन मौसम में नमी बनी रहेगी, और नौतपा का असर कम हो जाएगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार नौतपा में तापमान लगभग 5 से 6 डिग्री तक कम रहेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट किया है.
Tauktae Cyclone: सावधान MP, नजदीक आ रहा तौकते, जिला प्रशासन ने की घरों में रहने की अपील
- तौकते के असर के बाद मानसून की आहट
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि तौकते तूफान के टल जाने के बाद मध्य प्रदेश में मानसून की आहट महसूस होने लग जाएगी. इस बार एक जून को केरल में मानसून दस्तक दे देगा. इसके बाद महाराष्ट्र से होते हुए मानसून मध्य प्रदेश में 15 जून तक दस्तक दे देगा. मध्य प्रदेश में मई के अंत में नौतपा आता है, लेकिन इस बार 20 मई को तौकते तूफान के खत्म होने के बाद भी मौसम में लगभग जून तक नमी बनी रहेगी. इस कारण नौतपा का असर कम हो सकता है.