भोपाल।हनी ट्रैप मामले की जांच जारी है. इस बीच इस मामले की आरोपी के साथ प्रदेश के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का एक वीडियो वायरल होने बाद सियासी गलियारों में भूचाल आ गया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष एक- दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगा रहे हैं.
हनी ट्रैप मामला: पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का आरोपी महिला के साथ वीडियो हुआ वायरल
हनी ट्रैप मामले में एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का हनी ट्रैप मामले की आरोपी महिला के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है.
बीजेपी नेता का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस, बीजेपी नेताओं पर हनी ट्रैप में लिप्त होने का आरोप लगा रही है. वहीं बीजेपी के नेता इस मामले से किनारा कर रहे हैं, उनका कहना है कि ऑडियो और वीडियो के साथ कब टेंपरिंग हो जाए इसका कोई भरोसा नहीं है.
इस मामले पर बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी ने पलटवार करते ऑडियो और वीडियो में टेंपरिंग की आशंका जताई है. पूरा मामले की जांच एसआईटी कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी भी इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं और समय आने पर ही पार्टी इस पर बयान देगी.