मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

BIG BREAKING: बस पर गिरी हाई टेंशन तार - मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

big breaking
एमपी बिग ब्रेकिंग

By

Published : Jul 4, 2021, 7:56 AM IST

Updated : Jul 4, 2021, 2:25 PM IST

14:23 July 04

टीकमगढ़ से बड़ी खबर

  • यात्री बस पर हाई टेंशन लाइन का तार गिरा
  • एक यात्री की मौत, 6 लोग झुलसे
  • झांसी से टीकमगढ़ आ रही थी यात्री बस
  • दिगौड़ा थाना क्षेत्र के कुराई गांव के पास की घटना

11:44 July 04

कटनी से बड़ी खबर

  • मझगमा फाटक के पास मालगाड़ी हुई बे-पटरी
  • मालगाड़ी के पहिए उतर जाने से दो ट्रेनें हुईं बाधित
  • कामायनी एक्सप्रेस, छपरा एक्सप्रेस ट्रेन 1 घंटे तक आउटर में खड़ी रहीं

08:31 July 04

35 करोड़ डोज का आंकड़ा पार

  • देश में कोरोना वैक्सीन के कुल 35 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं
  • भारत ने 169 दिनों में यह आंकड़ा पार किया है
  • शनिवार शाम 7 बजे तक 35.05 करोड़ टीके लगाए जा चुके
  • शनिवार को ही 63.39 लाख लोगों को वैक्सीन दी गई
  • 18 से 44 साल के 28.33 लाख लोगों को पहला टीका लगाया गया
  • 3.29 लाख को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया

08:10 July 04

24 घंटे में 44,111 कोरोना संक्रमित, 738 मरीजों की मौत

  • 24 घंटे में 44,111 कोरोना संक्रमित, 738 मरीजों की मौत
  • कुल कोरोना मरीज: 3,05,02,362
  • कुल ठीक हुए मरीज: 2,96,05,779
  • कुल इलाजरत मरीज: 4,95,533
  • मृत मरीजों की संख्या: 4,01,050
  • कुल टीकाकरण: 34,46,11,291

08:08 July 04

अगस्त में होगा विधानसभा का मानसून सत्रः

  • अगस्त में होगा विधानसभा का मानसून सत्रः अध्यक्ष
  • विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का बयान
  • विधानसभा का मानसून सत्र जुलाई नहीं अगस्त में होगा
  • विधायक आवास रचना टॉवर परिसर में किया पौधरोपण
  • अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
  • एक संकल्प लें- जितने पेड़ काटें, उससे अधिक लगाएं

07:46 July 04

सतना से बड़ी खबर

  • सतना जिले में दो पक्षों में खूनी संघर्ष
  • 1 की मौत 4 घायल
  • जमीन विवाद के चलते हुई वारदात
Last Updated : Jul 4, 2021, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details