तालिबान ने दावा किया है कि उसके लड़ाके बिना किसी प्रतिरोध का सामना किए शनिवार को विभिन्न दिशाओं से पंजशीर प्रांत में दाखिल हुए. हालांकि, तालिबान के विरोध का चेहरा बने अहमद मसूद के समर्थकों ने इस दावे का खंडन किया है.
BIG BREAKING LIVE: मसूद समर्थकों ने तालिबान के पंजशीर में प्रवेश करने के दावे को नकारा - एमपी की हेडलाइंस
22:25 August 29
मसूद समर्थकों ने तालिबान के पंजशीर में प्रवेश करने के दावे को नकारा
19:02 August 29
SC ने एक सितंबर से कुछ मामलों की प्रत्यक्ष सुनवाई शुरू करने के लिए जारी किया SOP
उच्चतम न्यायालय पिछले साल मार्च से महामारी के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मामलों की सुनवाई कर रहा है और कई बार निकाय और वकील मांग कर रहे हैं कि प्रत्यक्ष रूप से सुनवाई फिर से शुरू हो लेकिन, 28 अगस्त को महासचिव द्वारा जारी एसओपी में स्पष्ट कहा गया कि अदालत सोमवार और शुक्रवार को डिजिटल माध्यम से विविध मामलों की सुनवाई करती रहेंगी.
18:18 August 29
कांग्रेस की बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष सोमेन की पत्नी शिखा TMC में शामिल
बंगाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोमेन मित्रा की पत्नी शिखा मित्रा दोबारा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं. शिखा ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की गर्मजोशी और सादगी से प्रभावित हूं.
17:30 August 29
टोक्यो में हाई जंप टी47 में निषाद कुमार ने रजत पदक जीता
निषाद कुमार ने रजत पदक जीता
टोक्यो में हाई जंप टी47 में निषाद कुमार ने रजत पदक जीता
16:02 August 29
बालाघाट में पीएम स्वनिधि योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 50 हजार हितग्राहियों को ऋण वितरण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट में पीएम स्वनिधि योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 50 हजार हितग्राहियों को ऋण वितरण कर संवाद किया.
14:00 August 29
मुंबई के धारावी में घर में फटा सिलेंडर, 14 लोग घायल
मुंबई के धारावी में घर में फटा सिलेंडर, 14 लोग घायल
आग पर काबू पाया गया
12:16 August 29
पैरालंपिक में सिल्वर जीतने वाली भाविना पटेल को 3 करोड़ रुपये देगी गुजरात सरकार
पैरालंपिक में सिल्वर जीतने वाली भाविना पटेल को 3 करोड़ रुपये देगी गुजरात सरकार
12:15 August 29
मन की बात में पीएम मोदी ने इंदौर की तारीफ की
मन की बात में पीएम मोदी ने इंदौर की तारीफ की
बोले- वहां के लोग स्वच्छता में नया करना चाहते हैं
10:09 August 29
ड्रग्स मामले में लंबी पूछताछ के बाद अरमान कोहली को NCB ने किया गिरफ्तार
ड्रग्स मामले में लंबी पूछताछ के बाद अरमान कोहली को NCB ने किया गिरफ्तार
09:39 August 29
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 45,083 नए मामले, 460 मरीजों की मौत
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 45,083 नए मामले, 460 मरीजों की मौत
08:52 August 29
पैरालंपिक में भाविना पटेल की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई
पैरालंपिक में भाविना पटेल की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- उनके जीवन का सफर प्रेरणात्मक
पैरालंपिक में भाविना पटेल के सिल्वर मेडल जीतने पर राहुल गांधी ने दी बधाई
भाविना पटेल के सिल्वर जीतने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की उनकी सराहना