भोपाल। राजधानी की केंद्रीय जेल में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई, जेल में सजा काट रहे कैदियों ने कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन और कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, जन्माष्टमी कार्यक्रम में गृह और जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग और भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर शामिल हुईं. कार्यक्रम में जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऐलान किया कि सजायाफ्ता कैदियों की 30 दिन की सजा माफ की जाएगी.
भोपाल सांसद ने कहा कैदियों को भी मिले स्वादिष्ट व्यंजन
कार्यक्रम में शामिल हुई भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने जेल मंत्री से आग्रह किया, कि जन्माष्टमी जैसे त्योहार के मौके पर जेल में भी कई कैदी उपवास रखते हैं. इसलिए कैदियों को त्योहार के मौके पर विशेष व्यंजन और उपवास रखने वाले कैदियों को फलाहार की व्यवस्था कराई जाए, भोपाल सांसद ने कहा कि जेल में कैंटीन की व्यवस्था भी होनी चाहिए, ताकि जरूरत का सामान कैदियों को कैंटीन से उपलब्ध कराया जा सके. उन्होंने भोपाल जेल में फिल्टर प्लांट लगाने के लिए सांसद निधि से राशि दिए जाने का भी ऐलान किया.
जीवन को सुखमय बनाने के लिए हर क्षण को अच्छे से बताएं