मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जेल में धूमधाम से मनी कृष्ण जन्माष्टमी, मंत्री का ऐलान, सजायाफ्ता कैदियों की 30 दिन की सजा होगी माफ

भोपाल की केंद्रीय जेल में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाई गई, इस मौके पर जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा ऐलान किया है, नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सजायाफ्ता कैदियों की 30 दिन की सजा माफ की जाएगी.

Krishna Janmashtami in jail
जेल में धूमधाम से मनी कृष्ण जन्माष्टमी

By

Published : Aug 30, 2021, 3:03 PM IST

Updated : Aug 30, 2021, 3:48 PM IST

भोपाल। राजधानी की केंद्रीय जेल में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई, जेल में सजा काट रहे कैदियों ने कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन और कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, जन्माष्टमी कार्यक्रम में गृह और जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग और भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर शामिल हुईं. कार्यक्रम में जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऐलान किया कि सजायाफ्ता कैदियों की 30 दिन की सजा माफ की जाएगी.

जेल में धूमधाम से मनी कृष्ण जन्माष्टमी

भोपाल सांसद ने कहा कैदियों को भी मिले स्वादिष्ट व्यंजन

कार्यक्रम में शामिल हुई भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने जेल मंत्री से आग्रह किया, कि जन्माष्टमी जैसे त्योहार के मौके पर जेल में भी कई कैदी उपवास रखते हैं. इसलिए कैदियों को त्योहार के मौके पर विशेष व्यंजन और उपवास रखने वाले कैदियों को फलाहार की व्यवस्था कराई जाए, भोपाल सांसद ने कहा कि जेल में कैंटीन की व्यवस्था भी होनी चाहिए, ताकि जरूरत का सामान कैदियों को कैंटीन से उपलब्ध कराया जा सके. उन्होंने भोपाल जेल में फिल्टर प्लांट लगाने के लिए सांसद निधि से राशि दिए जाने का भी ऐलान किया.

नरोत्तम मिश्रा, जेल मंत्री

जीवन को सुखमय बनाने के लिए हर क्षण को अच्छे से बताएं

गृह और जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किसी न किसी राजनीति कारण से जेल जाता रहा हूं, जेल में रहने पर मन बाहर आने के लिए छटपटा रहता है, इसलिए जीवन को सुखमय बनाने के लिए हर क्षण को अच्छे से बताएं, ऐसा कोई काम ना करें, जिससे जेल का बुरा दौर देखना पड़े.

यहां बनती है भगवान श्रीकृष्ण की जन्म कुंडली, लड्डू गोपाल का होता है नामकरण

सजायाफ्ता कैदियों की 30 दिन की सजा होगी माफ

जेल मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में 5000 कैदियों को पैरोल पर छोड़ा गया है, कुछ और कैदियों को जल्दी घर भेजने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है, उन्होंने कहा कि भोपाल सांसद के दोनों आग्रह को मानते हुए तय किया गया है कि त्यौहार पर कैदियों को व्यंजन परोसा जाएगा, साथ ही जेल में कैंटीन चालू कराई जाएगी, वहीं जेल में सजायाफ्ता कैदियों की 30 दिन की सजा को माफ किया जाएगा.

Last Updated : Aug 30, 2021, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details