भोपाल। प्रदेश में हॉकी को बढ़ावा देने के लिए अब खेल विभाग हॉकी की टर्फ बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. भोपाल के ऐशबाग स्टेडियम में एक नई टर्फ के साथ बिशनखेड़ी के पास नया हॉकी का मिनी स्टेडियम बनाकर खेल गतिविधियां बढ़ाई जाएंगी. यशोधरा राजे सिंधिया के अनुसार यह काम जल्द पूरा किया जाएगा. दो सिंथेटिक टर्फ के अलावा घास मैदान भी होगा, जहां राष्ट्रीय स्तर के हॉकी टूर्नामेंट भी आयोजित किए जा सकते हैं. एक प्रकार से यह अकादमी देश की सबसे आदर्श व आधुनिक अकादमी होगी. मध्य प्रदेश में सबसे अधिक चार सिंथेटिक टर्फ हॉकी के मैदान मौजूद हैं, दो और टर्फ लगने से इनकी संख्या 6 हो जाएगी.
हॉकी को बढ़ावा देने के लिए लगेंगी दो और नई टर्फ, जल्द बनकर तैयार होगा मिनी खेल मैदान - हॉकी की नर्सरी भोपाल
हॉकी की नर्सरी कहे जाने वाले भोपाल को दो और नई टर्फ मिलने जा रही हैं. 15 से 20 करोड़ रुपए की लागत से पुरुष हॉकी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जहां राष्ट्रीय स्तर के हॉकी टूर्नामेंट भी आयोजित किए जा सकते हैं. दो और टर्फ लगने के बाद मध्य प्रदेश में इनकी संख्या 6 हो जाएगी.
जल्द ही दो और सिंथेटिक टर्फ की सौगात: रियो ओलंपिक में हॉकी में पुरुषों ने तीसरा स्थान प्राप्त कर 44 साल बाद रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद देश और प्रदेश में हॉकी को बढ़ावा देने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. भोपाल को हॉकी की नर्सरी कहा जाता है, ऐसे में भोपाल को जल्द ही दो और सिंथेटिक टर्फ की सौगात मिलने जा रही है. स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित हो रहे बिसनखेड़ी-गौरागांव क्षेत्र में साई सेंटर, घुड़सवारी और शूटिंग अकादमी के बाद लगभग 15 से 20 करोड़ रुपए की लागत से पुरुष हॉकी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. खेल मंत्री यशोधरा राजे ने कहा कि बिसनखेड़ी-गौरागांव क्षेत्र में शूटिंग अकादमी के सामने अंतरराष्ट्रीय स्तर मापदंड के अनुसार सुविधाएं जुटाई जाएंगी. ऐशबाग स्टेडियम में भी नई टर्फ बिछेगी.
FIH Hockey Pro League 2022-23 के शुरुआती मुकाबले में न्यूजीलैंड और स्पेन की मेजबानी करेगा भारत