मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

एक्शन मोड में भोपाल की ट्रैफिक पुलिस, काटे 40 हजार से ज्यादा E-चालान - ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कांटे जा रहे ई-चालान

राजधानी भोपाल की पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रही है. चाहे अपराधियों की धरपकड़ की बात हो या ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने की बात. हर जगह भोपाल पुलिस सख्ती से काम कर रही है. ट्रैफिक पुलिस ने जनवरी 2020 से लेकर अब तक यातायात नियम तोड़ने पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए 40 हज़ार से ज्यादा चालान काटे हैं.

bhopal news
भोपाल न्यूज

By

Published : Aug 20, 2020, 10:52 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल की यातायात पुलिस ने जनवरी 2020 से लेकर अब तक इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए 40 हजार से भी ज्यादा ई-चालान काटे हैं. जिसका जुर्माना वाहन चालकों के घर तक पहुंचाया गया है. लेकिन चौंकाने वाली बात तो यह है कि अब तक केवल 10 प्रतिशत लोग ने ही चालान की राशि जमा की है. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों की सुविधा के लिए अब यातायात थाने में ई चालान काउंटर की शुरुआत की है.

भोपाल की ट्रैफिक पुलिस ने काटे 40 हजार चालान

लोग नहीं हो रहे ट्रैफिक नियमों पर जागरुक

राजधानी भोपाल समेत प्रदेश भर में हर साल सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है. इस दौरान पुलिस वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास करती है. हालांकि समय-समय पर दूसरे कार्यक्रम चला कर भी यातायात के नियमों को लेकर पुलिस मुहिम चलाती है. बावजूद इसके भी वाहन चालक नियमों को गंभीरता से नहीं लेते हैं और लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन करते नजर आते हैं. पिछले आठ महीनों की ही बात करें तो जनवरी 2020 से लेकर 15 अगस्त 2020 तक पुलिस ने आईटीएमएस के जरिए 40 हज़ार से भी ज्यादा ई-चालान काटे हैं. जिसमें रेड लाइट का उलंग्घन, ट्रिपल सीट और बिना हेलमेट वाहन चलाने के मामले शामिल हैं.

सीसीटीवी की मदद से बनते है ई-चालान

ई-चालान चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बनाए जाते हैं. फिर वाहन चालकों के पते पर जुर्माना पोस्ट किए जाता है. लेकिन 40 हज़ार चालानों में से अब तक केवल 10 फीसदी वाहन चालकों ने ही चालान की राशि जमा की है. जिसके चलते हैं पुलिस ने आमजन की सहूलियत के लिए यातायात थाने में ई-चालान काउंटर की शुरुआत की है. इस काउंटर पर केवल ई-चालान की राशि ही जमा की जाएगी.

इससे पहले चालान की राशि जमा करने के लिए लोगों को कियोस्क सेंटर पर जाना होता था और अतिरिक्त शुल्क भी देना पड़ता था. लेकिन ई-चालान काउंटर पर अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लिया जा रहा है. हालांकि ई चालान काउंटर खुलने के बाद भी कियोस्क सेंटर पर भी चालान जमा किए जा सकते हैं. जबकि भोपाल पुलिस की वेबसाइट के जरिए भी चालान की राशि जमा की जा सकती है.

ई-चालान जमा करने से कतराते है लोग

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ई-चालान जमा कराने में वाहन चालक इसलिए कतराते हैं कि उन्हें कियोस्क सेंटर तक जाना पड़ता है. साथ ही लोगों को लगता है कि अगर राशि जमा नहीं भी की गई तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. लेकिन ई चालान काउंटर की शुरूआत के साथ ही पुलिस ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही भी करेगी जो बार-बार हिदायत देने के बाद भी चालान की राशि जमा नहीं कर रहे हैं. अगर राशि जमा नहीं की तो जुर्माना भी भरना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details