भोपाल। राजधानी में शिक्षा के मंदिर में शिक्षक और शिक्षिकाओं के डांस का वीडियो सामने आया है, जिसपर हड़कंप मचा हुआ है. इस वीडियो में एक शिक्षक अपनी साथी को पकड़ने की कोशिश भी कर रहा है. ये वीडियो भोपाल के बबड़िया कला के सरकारी मिडिल स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं का है जो- "तेरी आंखों का ये काजल..." गीत पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
शिक्षक खुद को बता रहा है शिवराज सिंह का करीबी रिश्तेदार
इस वायरल वीडियो में जो शिक्षक दिखाई दे रहे हैं उनका नाम कप्तान सिंह चौहान बताया जा रहा है. इस मामले में कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- "सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भोपाल के बावड़िया कला के सरकारी स्कूल के यह शिक्षक कप्तान सिंह “चौहान” जो कि ख़ुद को मामाजी का करीबी रिश्तेदार बताते हैं, स्कूल में एक कार्यक्रम में महिला शिक्षकों के बीच घुसकर डांस करते हुए….? मामाजी के पास के इलाके के हैं, कुछ भी कर सकते हैं…?