मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bhopal Suicide Case: बोगदा ब्रिज से रेलवे ट्रैक पर कूदा युवक, मौत - bhopal Latest news

भोपाल मे अट्ठारह साल के एक युवक ने बोगदा ब्रिज से कूदकर जान दे दी है. (Bhopal suicide case) युवक ने बोगदा पुल से रेलवे ट्रैक पर छलांग लगाई थी. (Youth jumped on railway track) घटना की जानकारी के बाद मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Bhopal Suicide Case
ब्रिज से रेलवे ट्रैक पर कूदा युवक

By

Published : Jul 21, 2022, 10:35 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल से आत्महत्या से जुड़ा एक मामला सामने आया है. (Bhopal suicide case) मामले में एक बोगदा पुल से कूदकर जान देने की कोशिश की लेकिन रेलवे की हाई-टेंशन लाईन की चपेट में आ गया. युवक की मौके पर मौत हो गई है. (Youth jumped on railway track) हालांकि अब तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है. घटना ऐशबाग थाना क्षेत्र के बोगदा पुल की बताई जा रही है.

मौके पर पहुंची पुलिस:रेलवे ओवर ब्रिज पुल बोगदा से युवक ने ने छलांग लगा दी. छलांग लगाने पर युवक रेलवे की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. उसके पूरे शरीर में आग लग गई. वह सीधे रेलवे ट्रैक पर जाकर गिरा. यहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उसको भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस युवक की पहचान करने का प्रयास कर रही है.

Bhopal Suicide Case: पैसों की वसूली के दबाव में बुजुर्ग ने खाया था जहर, सुसाइड नोट में तीन नाम किये मेन्शन, एक सूदखोर दबोचा

नहीं हो पाई है पहचान:युवक की मौत को लेकर हर पहलुओं में जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है. क्योंकि बोगदा पुल पर काफी ऊंचाई तक जाली लगी हुई है. ऐसे में किसी के वहां से गिरने की संभावना ना के बराबर है. अभी युवक के रेल्वे ट्रैक पर छलांग लगाने के कारण और उसकी पहचान नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details