भोपाल। राजधानी भोपाल के नीमचीन स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाली साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची के साथ स्कूल बस में हुई दरिंदगी को लेकर बाल आयोग ने सख्त रूख अपना लिया है. आयोग ने मामले की जांच कर रही एसआईटी से घटना के संबंध में पांच बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट मांगी है. एसआईटी को चार दिन में यह रिपोर्ट आयोग के सामने पेश करना होगा.
बाल आयोग ने मांगी रिपोर्ट: मध्य प्रदेश बाल आयोग के सदस्य ब्रजेश चौहान ने बताया कि स्कूल बस में बच्ची के साथ हुई शर्मनाम घटना को लेकर SIT अपनी जांच कर रही है. हमने एसआईटी के साथ स्कूल पहुंच कर पूरे मामले की पड़ताल की है. इसके साथ ही आयोग ने एसआईटी से इस मामले में पांच बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट मांगी है. अभी तक की जांच में पता चला है कि स्कूल बस में तीन अन्य बच्चियों के भी कपड़े बदले जाने की बात सामने आई है. इसके साथ ही आरोपी ड्राइवर के पुलिस वेरिफिकेशन को लेकर भी सवाल खड़े होते हैं.
एडमिनिस्ट्रेटर को हटाया जाना संदेह पैदा कर रहा:आरोपी पर पूर्व में दर्ज तीन अपराधों के बावजूद उसका शाहपुरा थाना से केस पुलिस वेरीफिकेशन कर दिया गया. इसके अलावा घटना के बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा एडमिनिस्ट्रेटर को हटाए जाने की बात भी संदेह पैदा करती है. हालांकि प्रबंधन से इसे लेकर कहा कि वह जांच को प्रभावित कर सकती थी, इसलिए उसे हटाया गया है. इसके साथ ही बस में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर से मेमोरी कार्ड का गायब होना और घटना के बाद बस को मैकेनिक के पास सुधरने भेजना भी संदेह पैदा करता है.
प्रबंधन से भी होगी पूछताछ: जिन तीनबच्चियों के स्कूल बस में कपड़े बदले गए थे, SIT जल्द ही उनके माता-पिता से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज करेगी. वहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा हटाई गए एडमिनिस्ट्रेटर से भी पुलिस पूछताछ करेगी. पुलिस स्कूल बस की फारेंसिक जांच करा रही है. इसके अलावा इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि आखिर बसों में लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर से किसने या किसके कहने पर मेमोरी कार्ड निकाल कर गायब किया गया.