मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bhopal: सज्जन सिंह बोले, कमलनाथ हम सभी के भीष्म पितामह, पीएम मोदी पर भी विवादित टिप्पणी - Govind singh said public representatives

MP के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान कमलनाथ को पार्टी का भीष्म पितामह बता दिया, जिसके बाद सब चौंक गए. वहीं सज्जन सिंह वर्मा ने पीएम मोदी को लेकर भी टिप्पणी की. सज्जन वर्मा बोले, पीएम मोदी का कोई वंश नहीं है. इसलिए पीएम कांग्रेस के वंशवाद पर बात करते हैं.

Sajjan Verma taunt on PM Modi
सज्जन वर्मा का पीएम मोदी पर तंज

By

Published : Oct 12, 2022, 3:27 PM IST

भोपाल। कांग्रेस के नगरीय निकाय सम्मेलन में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पीसीसी चीफ कमलनाथ को पार्टी का भीष्म पितामह बता दिया. कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान जब सज्जन सिंह वर्मा ने अपना संबोधन शुरू किया, तो उसके पहले मंचासीन कमलनाथ को 'हम सभी के भीष्म पितामह' कहकर संबोधित किया. यह सुनकर मंच पर बैठे सभी कांग्रेस के नेता एक दूसरे का चेहरा देखने लगे. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर कहा कि, उनका कोई वंश नहीं है. इसलिए वे कांग्रेस के वंशवाद को लेकर सवाल उठाते हैं.

Mallikarjun Kharge Visit Bhopal: भोपाल पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे, मांगेंगे समर्थन

मोदी का नहीं है कोई वंश: बीजेपी द्वारा गांधी परिवार पर वंशवाद को लेकर लगातार निशाना साधे जाने को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि, नरेन्द्र मोदी हमेशा गांधी परिवार पर वंशवाद को लेकर बात करते हैं. लेकिन मोदी जी का तो कोई वंश है नहीं, इसलिए वे कांग्रेस के वंशवाद की बात करते हैं. इसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि, गांधी परिवार वह वंश है, जिसने आजादी की लड़ाई से लेकर देश के लिए कई बलिदान दिए. इंदिरा गांधी ने 40-40 गोलियां खाईं. राजीव गांधी को बम से उड़ा दिया गया, लेकिन बीजेपी में ऐसा वंश ही नहीं, जिसने इतने बलिदान दिए हों. उन्होंने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि, बीजेपी ने प्रदेश को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया. लेकिन आप इनती सुचिता के साथ काम करना कि, क्षेत्र में आप उदाहरण बन जाएं.

गोविंद सिंह बोले क्षेत्र में संपर्क न छोड़ें: उधर निकाय प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि, जीतकर आए प्रतिनिधि लोगों से संपर्क न छोड़ें. अब आपकी कहीं ज्यादा जिम्मेदारी है, लोगों के सुख-दुख में शामिल रहें. जिन वार्डों में हारे हैं, वहां के उम्मीदवार भी लोगों से संपर्क न छोड़ें. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के महापौर सरकार के स्वच्छता अभियान सहित दूसरी योजनाओं में गंभीरता से काम करें, ताकि कांग्रेस की नगर निगम इंदौर की तरह नंबर एक बन सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details