भोपाल। शहर में आधी रात को दोस्तों के साथ पार्टी करने वाला नावेद एक बार फिर चर्चा में है. राजधानी में लॉकडाउन के बीच वो 26 लड़के और सात लड़कियों के साथ हुक्का लाउंज में शराब की बोतलों के साथ पकड़ाया था. अब नावेद का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जो नावेद के ही हुक्का बार रोकोहंटर का है. इस वीडियो में वो अपने किसी कर्मचारी को बेहरमी से पीट रहा है.
हुक्काबार में लड़कियों के साथ पकड़े गए नावेद का एक और वीडियो वायरल, कर्मचारी को पीटता आया नजर - नावेद ने अपने ही कर्मचारी को पीटा
भोपाल में लॉकडाउन के दौरान हुक्काबार में लड़िकयों के साथ पकड़े गए बदमाश नावेद का एक विडियो वायरल हुआ है. जिसमें वो अपने ही कर्मचारी को पीटता दिखाई दे रहा है.
भोपाल न्यूज
नावेद जिस वक्त अपने कर्मचारी को बेरहमी से पीट रहा था. तब ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. नावेद पर कर्फ्यू का उलंघन करने पर धारा- 144 ओर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. अब एक बार फिर नावेद अपनी हरकतों की वजह से चर्चा में है, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.