मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

स्वच्छता रैंकिंग में 19वें से 7वें पायदान पर पहुंचा भोपाल

भोपाल को स्वच्छ राजधानी का तमगा मिला है. वहीं भोपाल स्वच्छता की रैंकिंग में 19वें से 7वें पायदान पर पहुंच गया है.

Bhopal
स्वच्छता रैंकिंग में 19वें से 7वें पायदान पर पहुंचा भोपाल

By

Published : Aug 20, 2020, 3:14 PM IST

भोपाल। देश के स्वच्छ शहरों की घोषणाएं हो चुकी है. जिसमें एक बार फिर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर ने चौथी बार पहला पायदान हासिल किया है. वहीं पिछली बार की तुलना में भोपाल की रैंकिंग में भी काफी सुधार है. भोपाल स्वच्छ शहरों की रैंकिंग में 19वें से 7वें पायदान पर पहुंच गया है. इसके अलावा देश की जितनी भी राजधानियां हैं, उसमें स्वच्छ राजधानी का तमगा भोपाल ने हासिल किया है. पिछली बार भी भोपाल राजधानी में पहले पायदान पर था, उसने इस बार भी ये स्थान बरकरार रखा है.

विजय दत्ता पूर्व नगर निगम कमिश्नर

जनता का जुड़ना आवश्यक, फिर आएंगे नंबर वन

भोपाल सातवें स्थान पर आने के बाद पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने जनता को बधाई देते हुए कहा कि सभी ने काफी अच्छा काम किया. उसी का नतीजा ये है कि भोपाल सातवें नंबर पर आया है, लेकिन जनता को भी हमारे साथ भागीदारी देनी होगी, तभी पहले नंबर पर आएंगे. जैसे इंदौर में जनता स्वच्छता अभियान से पूरी तरह जुड़ चुकी.

वीएस कोलसानी चौधरी, कमिश्नर नगर निगम भोपाल

टॉप 10 में शामिल होने के बाद भोपाल कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी का कहना है कि पिछले साल हमने अच्छा काम किया था, उसी के दम पर हमारी रैंकिंग सुधरी है. जो काम हम अभी कर रहे हैं, चाहे वो साफ-सफाई हो या फिर बाकी व्यवस्था इसे ही आगे बढ़ाना है.

आलोक शर्मा पूर्व महापौर

पूर्व भोपाल कमिश्नर विजय दत्ता भी स्वच्छता सर्वेक्षण अवार्ड की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए. इस दौरान उनका कहना था कि अधिकारियों के साथ-साथ उन तमाम कर्मचारियों को भी इसका श्रेय जाता है, जिनके दम पर हमने सातवां पायदान हासिल किया है. इसमें हमें भोपाल की जनता का भी काफी सहयोग मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details