मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bhopal Rape अमर बनकर अकरम ने किया महिला से दुष्कर्म, आधार कार्ड से हुआ खुलासा, जाने कैसे दिया धोखा - भोपाल आधार कार्ड से खुली सच्चाई अकरम फरार

दोस्ती, प्यार और फिर धोखा यह कहानी अब आम हो चुकी है. इसी तरह का एक मामला भोपाल से सामने आया है. जिसमें एक मुस्लिम युवक अकरम ने अमर कुशवाहा बनकर एक महिला से पहले दोस्ती की और फिर प्यार का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब उसके पर्स में रखे आधार कार्ड से महिला को मिले धोखे की सच्चाई पता चली तो वह मौके से फरार हो गया. महिला ने इस धोखे की पुलिस में शिकायत कर दी. पुलिस ने केस दर्ज कर अकरम की तलाश शुरू कर दी है. (bhopal crime news woman rape) (bhopal aadhar card revealed akram fraud)

bhopal crime news woman rape
अमर बनकर अकरम ने किया महिला से दुष्कर्म

By

Published : Oct 17, 2022, 4:21 PM IST

भोपाल। भोपाल में अकरम से अमर कुशवाहा बनकर महिला से दोस्ती की फिर उसके द्वारा महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना का खुलासा उस समय हुआ, जब आरोपी ने महिला को एमपी नगर स्थित एक होटल में मिलने बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. जब महिला ने उसका पर्स देखा तो पर्स में मिले आधार कार्ड से उसे पता चला कि जिसे वह अमर कुशवाहा समझ रही है, वह अमर कुशवाह नहीं बल्कि अकरम है. (akram raped a woman by change his name amar) (bhopal crime news woman rape)

MP: नशीला पदार्थ खिलाकर महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी ने पीड़िता के सिर पर पत्थर से किया हमला, हालत गंभीर

जाने कैसे दिया धोखाः राजफाश होने के बाद महिला ने आरोपी का विरोध कर उसे पकड़े का प्रयास किया तो वह मौके से भाग निकला. महिला ने घटना की शिकायत एमपी नगर थाने पहुंचकर की है. राजधानी भोपाल के एमपी नगर थाने के उप निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि पिपलानी क्षेत्र में रहने वाली 43 साल की महिला शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है. महिला काफी समय से अपने पति से अलग दो बच्चों के साथ रहती है. महिला ने थाने में बताया कि उसने दो महीने पहले अपने घर में पुताई का काम कराया था. इस दौरान पुताई करने पहुंचे व्यक्ति ने अपना नाम अमर कुशवाहा बताया था. वह पुताई का काम करने के बाद चला गया. दोनों के पास एक दूसरे का मोबाइल नंबर था. पुताई के दौरान महिला को उसका व्यवहार ठीक लगा और वह उससे मोबाइल पर बातचीत करने लगी. दोनों में मोबाइल पर बातचीत होने के कारण दोस्ती हो गई. दोनों में दोस्ती होने के बाद वाट्सएप पर चैटिंग भी होती थी. दोनों एक दूसरे को फोटो भी भेजते थे. महिला का कहना है कि आरोपी अपना नाम अमर कुशवाहा बताता था और अपने तिलक लगे फोटो भी सेंड करता था. (bhopal aadhar card revealed akram fraud) (bhopal know how akram cheated woman) (bhopal crime news woman rape)

एमपी नगर के होटल में बुलाकर दुष्कर्म कियाः महिला ने बताया कि रविवार दोपहर आरोपी ने उसे एमपी नगर मिलने बुलाया था. शाम को एक होटल में लेकर पहुंचा वहां उससे शारीरिक संबंध बनाए और महिला से शादी करने का वादा भी किया. इसके बाद आरोपी वाशरूम गया तब महिला ने वहां रखा आरोपी का पर्स देखा तो उसमें उसे उसका आधार कार्ड मिला आधार कार्ड में उसका नाम अकरम लिखा था. इस पर महिला ने उसका विरोध किया तो उसने बताया कि वह अमर कुशवाहा नहीं अकरम है. धोखा मिलने के बाद महिला ने झगड़ना शुरू कर दिया. इस विवाद के दौरान आरोपी मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ बलात्कार जान से मारने की धमकी और मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. (bhopal rape muslim man cheated woman) (bhopal crime news woman rape)

ABOUT THE AUTHOR

...view details