भोपाल।मध्य प्रदेश में भारी बारिश से ठप हुई बिजली की व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक बुलाई है. जिसमें सीएम बाढ़ के बीच बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने और सरकारी योजनाओं को लेकर अधिकारियों से अहम चर्चा करेंगे. सीएम शिवराज मंत्रालय में 12:15 बजे समीक्षा बैठक लेंगे. जिसमें ऊर्जा मंत्री वर्चुअली रूप से जुड़ेंगे. बिजली व्यवस्था की बैठक के अलावा सीएम शिवराज अन्य मुद्दों को लेकर भी समीक्षा बैठक लेंगे. CM Shivraj Review Meeting, Ram Van Gaman Path, CM Shivraj Review Meeting Today
राम वन गमन पथ, योग आयोग के गठन पर होगी चर्चा: 1:15 बजे मंत्रालय में नवीन और नवकरणीय ऊर्जा विभाग की बैठक आयोजित होगी. जिसमे एमपी सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस को लेकर चर्चा की जाएगी. 4:15 बजे धार्मिक न्यास,धर्मस्व विभाग की बैठक होगी. राम वन गमन पथ समेत अन्य प्रोजेक्ट और योग आयोग के गठन को लेकर चर्चा हो सकती है. बैठक में विभागीय मंत्री वर्चुअल जुड़ेंगे. शाम बजे सीएम शिवराज सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग की बैठक लेंगे. जिसमें वृद्धवस्था पेंशन, सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा होगी. 6 बजे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की बैठक होगी जबकि सीएम शिवराज 6:45 बजे आनंद विभाग की बैठक लेंगे.