मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bhopal to Prayagraj Flight इंडिगो ने दी यात्रियों को सौगात, पितृ पक्ष में भोपाल से प्रयागराज के लिये सीधी फ्लाइट शुरू - एमपी हिंदी न्यूज

भोपाल में हवाई सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. अब पितरों का तर्पण करने के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्री भोपाल से प्रयागराज के लिए सीधे उड़ान भर सकेंगे. Indigo New Flight start Bhopal to Prayagraj

Bhopal to Prayagraj Flight
भोपाल से प्रयागराज फ्लाइट शुरू

By

Published : Sep 3, 2022, 11:19 AM IST

Updated : Sep 3, 2022, 12:10 PM IST

भोपाल। राजधानी वासियों के लिए खुशखबरी है. इंडिगो यात्रियों को भोपाल से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट की सुविधा देने जा रही है. इंडिगो विमानन कंपनी ने यह फैसला गणेश उत्सव के बाद शुरू होने वाले श्राद्ध पक्ष या पितृपक्ष को देखते हुए लिया है. फ्लाइट संख्या 6 ई-7926-7925 भोपाल से सुबह 9:45 पर रवाना होकर 11:20 प्रयागराज पहुंचेगी. वहीं रात को 11:40 पर प्रयागराज से रवाना होकर 1:20 पर भोपाल पहुंचेगी.

भोपाल से जल्द शुरू हो सकती है इंटरनेशनल फ्लाइट

कोरोना के कारण प्रयागराज नहीं जा पा रहे थे लोग:कोरोना के कारण अगले 2 सालों से लोग पितरों का तर्पण करने के लिए प्रयागराज नहीं जा पा रहे थे. लेकिन अब कोरोना की पाबंदी हटने के बाद प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की काफी संख्या रहेगी. इसी के चलते फ्लाइट राजा भोज एयरपोर्ट से भोपाल यात्रियों के लिए श्राद्ध पक्ष में प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट शुरु हो रही है.

New Flights for Bhopal Travelers, Bhopal Raja Bhoj Airport, Indigo New Flight start Bhopal to Prayagraj

Last Updated : Sep 3, 2022, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details