भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार बारिश जारी है. जगह-जगह पेड़ गिरने की शिकायतें भी सामने आई है. भोपाल के सुभाष नगर, बरखेड़ी, लिंक रोड और अरेरा कॉलोनी क्षेत्र में पेड़ गिरने की शिकायत मिली है. वहीं सुभाष नगर में गिरे पेड़ की सूचना मिलते ही तत्काल महापौर मालती राय भी सड़कों पर निकली. इस दौरान उन्होंने स्वयं खड़े होकर पेड़ों को हटवाया और यातायात को सुचारू करवाया. इसके साथ ही मालती राय जलभराव वाले क्षेत्रों में भी पहुंची और निगम के अधिकारियों को तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश दिए. Trees Fell in Bhopal, Rain Alert IN MP
महापौर के वार्ड के घरों में भरा पानी: शनिवार देर रात से शुरू हुई बारिश रविवार और सोमवार सुबह भी जारी रही. बारिश के चलते निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. भोपाल के कई क्षेत्रों में पानी भरने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. इसके चलते जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भोपाल महापौर मालती राय जिस वार्ड में रहती हैं, उस वार्ड के भी कई घरों में पानी भर गया. कॉलोनियों में ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने के चलते सड़क पर ही पानी भराव हो गया है और गलियों से लेकर घरों तक पानी घुस गया. Mayor Malti Rai ward Submerged