मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कोटा में आयोजित REET Exam को लेकर भोपाल रेल मंडल ने की व्यवस्था, चलाई जाएगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन - मध्यप्रदेश न्यूज़

रीट परीक्षा (REET Exam) में भाग लेने जाने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेलवे प्रशासन द्वारा भोपाल-अजमेर के मध्य एक-एक ट्रिप परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. परीक्षा स्पेशल दोनों दिशाओं में बीना, अशोकनगर, गुना, रुठियाई, छाबड़ा गुगोर, अटरू, बारां, कोटा, बूंदी, मण्डल गढ़, चंदेरिया एवं भीलवाड़ा स्टेशनों पर रूकेगी. इसके अतिरिक्त जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल में भी सामान्य श्रेणी के 2 कोच अतिरिक्त जोड़े जाएंगे.

Special train will be run for REET exam
REET Exam को लेकर चलाई जाएगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

By

Published : Sep 23, 2021, 9:55 PM IST

भोपाल। कोटा (राजस्थान) में आयोजित होने वाली रीट परीक्षा (REET Exam) में भाग लेने जाने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेलवे प्रशासन द्वारा भोपाल-अजमेर के मध्य एक-एक ट्रिप परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसके अलावा जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल में सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच जुड़ेंगे जो भोपाल मण्डल के बीना, अशोकनगर, गुना, रुठियाई स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी.

यह है ट्रेन नंबर व शेड्यूल

रीट एग्जाम को देखते हुए भोपाल मंडल से चलने वाली दो ट्रेनों में अभ्यार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, इसमें गाड़ी संख्या 09824 भोपाल-अजमेर परीक्षा स्पेशल ट्रेन दिनांक 26.09.202 को भोपाल स्टेशन से 12.30 बजे प्रस्थान कर, 14.30 बजे बीना पहुंचेगी, 14.35 बजे बीना से प्रस्थान कर, 16.00 बजे अशोकनगर, 16.02 बजे अशोकनगर से प्रस्थान कर, 16.30 बजे गुना, 16.40 बजे गुना से प्रस्थान कर, 17.05 बजे रुठियाई, 17.10 रुठियाई से प्रस्थान कर, 20.00 बजे कोटा, 20.30 बजे कोटा से प्रस्थान कर अगले दिन 03.15 बजे अजमेर स्टेशन पहुँचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09823 अजमेर-भोपाल परीक्षा स्पेशल ट्रेन दिनांक 27.09.2021 को अजमेर स्टेशन से 05.55 बजे प्रस्थान कर, 12.45 बजे कोटा, 13.05 बजे कोटा से प्रस्थान कर, 16.00 बजे रुठियाई, 16.05 बजे रुठियाई से प्रस्थान कर, 16.25 बजे गुना, 16.35 बजे गुना से प्रस्थान कर, 17.10 बजे अशोकनगर, 17.12 बजे अशोकनगर से प्रस्थान कर, 18.30 बजे बीना, 18.35 बजे बीना से प्रस्थान कर, 21.30 बजे भोपाल स्टेशन पहुँचेगी.

गाड़ी के हाल्ट

अजमेर-भोपाल परीक्षा स्पेशल दोनों दिशाओं में बीना, अशोकनगर, गुना, रुठियाई, छाबड़ा गुगोर, अटरू, बारां, कोटा, बूंदी, मण्डल गढ़, चंदेरिया एवं भीलवाड़ा स्टेशनों पर रूकेगी. इसके अतिरिक्त जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल में भी सामान्य श्रेणी के 2 कोच अतिरिक्त जोड़े जाएंगे, जिससे कि रीट परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सुविधा मिल सके. इसके लिए गाड़ी संख्या 09711/09712 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल में सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है. यह अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 09711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल में जयपुर से दिनांक 24.09.2021 एवं 26.09.2021 को तथा गाड़ी संख्या 09712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल में भोपाल से दिनांक 25.09.2021 एवं 27.09.2021 को जोड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details