भोपाल।राजधानी में बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस ने शुक्रवार को 'भोपाल आई' एप लॉन्च किया. जिसके तहत शहर के व्यावसायिक और निजी भवनों और प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जो आईपी एड्रेस से कनेक्ट रहेंगे और इसकी सीधी मॉनिटरिंग पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए की जाएगी.
राजधानी पुलिस ने किया 'भोपाल आई' एप लॉन्च, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नज़र - Bhopal news
राजधानी में बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस ने शुक्रवार को 'भोपाल आई' एप लॉन्च किया. इसके साथ ही अतिथि वेब एप्लीकेशन भी लॉन्च किया, इसके तहत शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी. इस विषय में हमारे संवाददाता ने भोपाल डीआईजी से खास बातचीत की.
इसके साथ ही राजधानी पुलिस ने अतिथि वेब एप्लीकेशन का भी शुभारंभ किया है. जिसके तहत होटल, लॉज, रिसॉर्ट, हॉस्टल समेत गेस्ट हाउस में ठहरने वाले यात्रियों की सीधी जानकारी पुलिस को मिलेगी. इसके लिए होटल संचालकों को इस एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन कराना होगा और पोर्टल में यात्रियों की पूरी जानकारी मुहैया करानी होगी. इसे लेकर जल्द ही कलेक्टर सभी को निर्देश जारी करेंगे.
डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि भोपाल आई और अतिथि वेब एप्लीकेशन की मदद से राजधानी में अपराधों पर अंकुश लगेगा.