भोपाल।राजधानी भोपाल में डॉक्टर्स लगातार कोरोना के मरीजों के इलाज में जुटे हैं, डॉक्टरों को प्रोत्साहित करने और उनका हौसला बढ़ाने आज भोपाल पुलिस ने जिला अस्पताल में बैंड पर देशभक्ति गीत बजाकर डॉक्टरों का सम्मान किया. इस दौरान डॉक्टरों ने भी तालियां बजाकर पुलिस का आभार जताया.
भोपाल पुलिस ने बैंड बजाकर किया डॉक्टरों का सम्मान, मेडिकल स्टाफ ने जताया पुलिस का आभार - भोपाल पुलिस
भोपाल पुलिस ने आज जिला अस्पताल में डॉक्टर्स के सम्मान में बैंड बजाया. इस दौरान डॉक्टरों ने भी तालियां बजाकर पुलिस का आभार जताया.
पुलिस ने किया डॉक्टरों का सम्मान
पुलिस ने जेपी अस्पताल पहुंचकर बैंड पर देशभक्ति के गीतों के साथ सभी डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ का सम्मान किया. इससे पहले सेना ने भी डॉक्टरों का सम्मान किया था. पुलिस का कहना है कि डॉक्टर्स इस वक्त सबसे अहम रोल निभा रहे हैं. कोरोना के बीच डॉक्टर ढाल बनकर खडे़ हुए हैं. इसलिए उनका सम्मान करना सबसे बड़ा काम है. ताकि डॉक्टरों का मनोबल बढ़ा रहे और वे अपने जज्बे से देश को इस मुसीबत से बाहर निकाल सकें.