मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने कसी कमर, चिन्हित इलाकों में जल्द करेगी छापेमारी - madhya pradesh news

मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने कमर कस ली है, साथ ही कई इलाकों को चिह्नित किया गया है, जहां जल्द ही पुलिस दबिश दे सकती है.

मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर पुलिस का अभियान जारी

By

Published : Aug 4, 2019, 3:18 PM IST

भोपाल। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ भोपाल पुलिस का अभियान लगातार जारी है. पुलिस ने राजधानी में कई ऐसे इलाकों को चिह्नित किया है, जहां पर मादक पदार्थों की तस्करी की आशंका है. जल्द ही पुलिस इन इलाकों में छापेमारी करेगी.

मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर पुलिस का अभियान जारी
पिछले दिनों पुलिस ने सबसे बड़ी नशा मंडी इतवारा इलाके के दो मोहल्लों में छापेमारी कर गांजे की बड़ी खेप पकड़ी थी, जिसमें करीब 29 आरोपियों को मादक पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इन तस्करों के पास से करीब 21 किलो गांजा, 900 ग्राम चरस, 6 पेटी देसी शराब और करीब 11 लाख रुपए नकद जब्त किया था, आरोपियों ने ये मादक पदार्थ घर की टाइल्स के नीचे और कपड़ों की अलमारी में छिपा कर रखे थे.पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये गांजा ओडिशा राज्य के मलकानगिरी जिले से लाया जाता है, जोकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है. ट्रेन की जनरल बोगी में रखकर बड़ी मात्रा में गांजा छतरपुर, टीकमगढ़ के रास्ते लाया जाता था. पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है, जिससे आने वाले समय में चिह्नित इलाकों से भी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त करने की कार्रवाई की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details