भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन 'सुशासन दिवस' के मौके पर भोपाल निवासियों के लिए दो योजनाओं का शुभारंभ किया गया. ये योजनाएं भोपाल में लागू हुई पुलिस आयुक्त प्रणाली (bhopal police commissioner system) के अंतर्गत बेहतर और जवाबदेह व्यवस्था का पालन करते हुए बनाईं गईं हैं. जिसमें भोपाल के नागरिकों को त्वरित और बेहतर सुविधा (started online services to better facilitate for citizens) तथा पुलिस में उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. उनमें से दो योजनाएं शनिवार से लागू की गईं.
ये हैं दो योजनाएं
पहली योजना पुलिस थाने के लिए
पहली योजना पुलिस थाने पर आने वाले नागरिकों को दी जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार से जुड़ी हुई है. जिसमें थाने आने वाले हर नागरिक से समुचित व्यवहार और वैधानिक कार्यवाही करने को लेकर है, जिसमें-
- भोपाल पुलिस आयुक्त प्रणाली के तहत हर थाने पर एक विजिटिंग रजिस्टर रखा जाएगा.
- रजिस्टर में थाने पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह किसी भी काम से आया हो उसका रिकॉर्ड दर्ज किया जायेगा.
- आने वाले का नाम और मोबाइल नंबर दर्ज किया जाएगा और थाने आने का कारण भी इसमें दर्ज होगा.
- हर दिन यह रिकॉर्ड दिन खत्म होने पर "कैसी है आपकी पुलिस" प्रकोष्ठ को भेजा जाएगा.
- कैसी है आपकी पुलिस प्रकोष्ठ थाने आने वाले लोगों से उन्हें दी गई सेवा के बारे में फोन कर जानकारी लेगा.
- जनता द्वारा दिए गए उत्तर से आधार पर पुलिस की सेवा और गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा.