मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भोपाल: जेल में बंद कैदी की मृत्यु के मामले में जेलर, टीआई और डॉक्टर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने के आदेश - Mohsin thrashed prisoner for 20 lakhs

मध्य प्रदेश के भोपाल में जिला जेल में कैदी की मौत के मामले में परिवार द्वारा दायर परिवाद पर सुनवाई करते हुए जिला न्यायालय ने जेलर, टीआई और डॉक्टर को दोषी मानते हुए सभी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं. साथ ही सभी को 27 जून को अदालत में हाजिर होने के आदेश दिए हैं.

Mohsin thrashed prisoner for 20 lakhs
बीस लाख के लिए कैदी की मोहसिन की पिटाई

By

Published : May 12, 2022, 11:56 AM IST

भोपाल। जिला न्यायालय ने जेल में बंद एक युवक की मौत के मामले में जेलर, टीआई और डॉक्टर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं. भोपाल जेल में बंद युवक की मौत के मामले में जेल निरीक्षक मनीष राज भदोरिया, डीएल यादव, जेलर आलोक बाजपाई और हमीदिया अस्पताल के मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद साहू के साथ-साथ क्राइम ब्रांच के तत्कालीन प्रधान आरक्षक एहसान, मुरली दिनेश और चिरौंजी पर भी हत्या तथा साक्ष्य मिटाने की साजिश का मामला चल रहा था. जिसमें यह फैसला दिया गया है.

भोपाल जिला जेल में थर्ड डिग्री टॉर्चर से कैदी की मौत

2015 का है यह मामला: 4 जून 2015 को क्राइम ब्रांच के तत्कालीन प्रधान आरक्षक एहसान मुरली दिनेश और चिरौंजी ने मोहसिन को घर से उठाकर क्राइम ब्रांच ऑफिस ले जाया गया. जहां उसे थर्ड डिग्री टॉर्चर करके ₹20 लाख मांगे गए, मोहसिन ने स्वयं यह बात उससे मिलने आए परिजनों को बताई थी. उसके बाद क्राइम ब्रांच से मोहसिन को थाना टीटी नगर ले जाया गया, जहां पर इंस्पेक्टर डीएल यादव और उपनिरीक्षक मनीष राज भदोरिया ने भी ₹20लाख के लिए मोहसिन से मारपीट की और उसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया.

मौत पर सियासत! स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की बहू ने की आत्महत्या, निष्पक्ष जांच के लिए कांग्रेस ने मांगा मंत्री का इस्तीफा

मोटी रकम के लिए किया गया टॉर्चर: अदालत से मोहसिन को जेल भेज दिया गया. जेल में भी जेलर और हमीदिया अस्पताल के मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद साहू ने भी उससे मारपीट की. डॉक्टर ने मोहसिन पर ₹10 लाख देने का दबाव बनाया और पैसे ना देने पर उसके टेस्ट नहीं किए और मोहसिन के पागल होने के फर्जी पर्चे बना दिए. इसके बाद उसे ग्वालियर मानसिक आरोग्य चिकित्सालय भेजने की सिफारिश भी कर दी. इतनी प्रताड़नाओ के कारण मोहसीन कि 23 जून 2015 को जेल में मौत हो गई थी.

परिजनों ने कोर्ट में दायर किया था परिवाद: कोर्ट में मोहसिन के परिजनों ने बताया था कि पुलिस द्वारा उसे करंट लगा कर पीटा जाता था और जेल में उसके हाथ व पैर रस्सी से बांधकर दिनभर एक कोठरी में रखा जाता था. इस पूरे मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट स्नेहलता सिंह ने इन सभी को आरोपी बताते हुए सभी को 27 जून को अदालत में हाजिर होने के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details