भोपाल।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में रहने वाले 19 साल के युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इस पूरे मामले में कोई सुसाइड नोट न मिलने से पुलिस असमंजस में है. पुलिस मामले में गंभीरता से तहकीकात कर रही है. अभी परिजनों के बयान नहीं हो पाए है. मृतक के दोस्तों ने बताया है कि उसे ऑनलाइन गेम खेलने की लत थी. दो दिन पहले ही उसने अपने बड़े भाई से 2 लाख रुपये मंगवाए थे. (MP Bhopal Online game took one more life)
Bhopal online games ऑनलाइन गेम ने ली एक और जान, दो लाख रुपये खोलेंगे आत्महत्या का राज - भोपाल 19 साल के लड़के ने की आत्महत्या
ऑनलाइन गेमिंग का शौक जानलेवा बनता जा रहा है. एक नहीं इसमें कई जाने जा चुकी हैं.इसके बाद भी सरकार की ओर से इस पर कोई पाबंदी नहीं लगायी जा रही है. ऐसा ही एक मामला भोपाल से सामने आया है. इसमें एक 19 वर्षीय लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. कोई सुसाइड नोट न मिलने से पुलिस उलझन में है. दोस्तों ने जरूर बताया कि मृतक ऑानलाइन गेमिंग का लती था. (Bhopal online games suicide) (MP Bhopal Online game took one more life)
जाने पूरा घटनाक्रमःरातीबड़ थाना प्रभारी सुदेश तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले मनोज वानखेड़े उम्र 19 साल जागरण लेक सिटी यूनिवर्सटी में बीकॉम. सेकेंड ईयर का छात्र था. मूलतः महाराष्ट्र का रहने वाला था और भोपाल में वह नीलबड़ में अपनी बुआ के घर में रहता था. मंगलवार देर रात उसने घर में ही फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बुधवार सुबह उसे फंदे पर लटका पाया. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गाया. पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है. परिजनों के बयान अभी नहीं हो पाए हैं. महाराष्ट्र से उसके परिवार के लोग भी आ गए थे. पोस्टमार्टम कराने आए उसके दोस्तों ने बताया कि मनोज को ऑनलाइन गेम खेलने का बहुत शौक था. उसने इसी चक्कर में अपने भाई से जो दो लाख रुपये मंगाये थे, वह उसने कहां खर्च किया इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. पुलिस ने मनोज का मोबाइल जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मनोज के मोबाइल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पूरे मामले का राजफाश हो पाएगा. परिजनों के बयान के बाद भी कुछ स्थिति स्पष्ट हो सकती है. (Bhopal two lakh rupees open secret of suicide)