भोपाल। मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए NSUI कार्यकर्ता भोपाल में नर्सिंग काउंसलिंग के दफ्तर में धरने पर बैठ गए. गंगाजल से छिड़काव कर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ FIR की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो NSUI , नर्सिंग छात्रों के साथ मिलकर सीएम हाउस का घेराव करेगी. इस दौरान NSUI कार्यकर्ताओं ने पूर्व रजिस्ट्रार सुनीता शिजू की नेम प्लेट पर भी कालिख पोती. Bhopal NSUI Protest
छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही सरकार: मध्य प्रदेश के 93 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता समाप्त होने से करीब 17000 से अधिक छात्रों के सामने डिग्री का संकट आ गया है. ऐसे में नर्सिंग काउंसिल के रजिस्टर और अन्य कर्मचारियों पर FIR की मांग को लेकर NSUI ने धरना दिया. नर्सिंग काउंसिल के जवाहर चौक स्थित दफ्तर में बैठे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की. NSUI मेडिकल विंग के प्रदेश संयोजक रवि परमार ने कहा कि सरकार मध्यप्रदेश के लाखों नर्सिंग छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.
NSUI ने किया गंगाजल से शुद्धिकरण: नर्सिंग काउंसिल में NSUI ने गंगा जल छिड़क कर शुद्धिकरण किया. साथ ही कहा कि मध्यप्रदेश सरकार का मानसिक संतुलन बिगड़ा है. एनएसयूआई मेडिकल विंग हजारों नर्सिंग छात्र छात्राओं के साथ मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर उसे ठीक करेगी. corruption in nursing colleges