भोपाल।भविष्य में उपयोग में आने वाले नए बैंड के लिए अब अलग एंटीना की जरूरत नहीं पड़ेगी. राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने ऐसा एंटीना डिजाइन किया है, जो अलग-अलग 5 बैंड पर एक साथ काम कर सकेगा. वहीं ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर रिलीज होने वाले कंटेंट की पायरेसी को रोकने के लिए भी RGPV के प्रोफेसरों ने एक साॅफ्टवेयर तैयार किया है. दोनों ही नवाचारों के पेटेंट के लिए प्रोफेसरों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
अलग-अलग फ्रिक्वेंसी पर काम करेगा एंटीना
अक्सर लोगों की डिमांड होती है कि उन्हें बेहतर फ्रिक्वेंसी मिले, जिससे कनेक्टीविटी बेहतर हो. लेकिन इस दिशा में सबसे बड़ी चुनौती आईटी स्पेशलिस्ट के सामने गीगाहर्ट्स को बढ़ाने की होती है. क्योंकि इसके लिए कंपोनेंट और एंटीना की डिजाइन को छोटा बनाए रखना होता है. इस दिशा में भोपाल के आरजीपीवी विश्वविद्यालय के इलेक्ट्राॅनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर विनोद सोनी ने महत्वपूर्ण काम किया है. विनोद सोनी ने एक ऐसा एंटीना डिजाइन किया है, जो एक साथ पांच बैंड पर काम कर सकेगा.
असिस्टेंट प्रोफेसर विनोद सोनी कहते हैं कि अभी देश में जीएसएम 900, वायफाई, वायमैस जैसे बैंड चल रहे हैं. लेकिन उनके द्वारा तैयार बैंड इसके अलावा भविष्य में आने वाले कई और बैंड को सपोर्ट कर सकेगा. इसका उपयोग बड़े स्तर से लेकर छोटे स्तर तक हो सकेगा. इसकी मदद से अलग-अलग बैंड पर चलने वाले इक्युपमेंट एक साथ एक ही कम्प्युनिकेशन सिस्टम की मदद से चल सकेंगे. इसे हाईब्रिड फ्रेक्टल क्वाड बैंड एंटीना नाम दिया गया है.
एंटीना का हो चुका पेटेंट