मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP में रुकेगा अवैध खनन! नई रेत नीति लाने की तैयारी में शिवराज सरकार, कांग्रेस बोली- अवैध खनन के नए रास्ते खुलेंगे - नई रेत नीति पर कांग्रेस के आरोप

कमलनाथ सरकार के समय लाई गई रेत नीति को प्रदेश सरकार बदलने जा रही है. खनिज विभाग के अधिकारियों का दल पिछले दिनों उत्तर प्रदेश, केरल और तेलंगाना की नीति का अध्ययन कर चुका है. अब जल्द ही नई नीति तैयार कर कैबिनेट में एप्रूवल के लिए लाई जाएगी. कांग्रेस ने इसपर निशाना भी साधा है.

नई रेत नीति लाने की तैयारी में शिवराज सरकार
नई रेत नीति लाने की तैयारी में शिवराज सरकार

By

Published : Aug 25, 2021, 7:28 PM IST

भोपाल।कमलनाथ सरकार के समय लाई गई रेत नीति को प्रदेश सरकार बदलने जा रही है. पिछली सरकार द्वारा रेत नीति तीन साल के लिए लागू की गई थी. नई नीति के लिए खनिज विभाग के अधिकारियों का दल पिछले दिनों उत्तर प्रदेश, केरल और तेलंगाना की नीति का अध्ययन कर चुका है. जल्द ही नई नीति तैयार कर कैबिनेट में एप्रूवल के लिए लाई जाएगी. उधर रेत नीति में बदलाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस के आरोप है कि अवैध खनन के नए रास्ते खोलने के लिए सरकार नई नीति लेकर आ रही है.

क्यों पड़ रही रेत नीति में बदलाव की जरूरत

पिछली कमलनाथ सरकार 2019 में नई रेत उत्खनन नीति लेकर आई थी, और दावा किया था कि नई नीति से प्रदेश को रेत से होने वाली आए 220 करोड़ से बढ़कर 1200 करोड़ हो जाएगी. इस नीति के तहत नदियों से रेत निकालने ई-टेंडर के माध्यम से ठेके दिए गए थे. इसमें एक जिले का ठेका एक ठेकेदार को दिए जाने की नीति अपनाई गई, ताकि अवैध खनन पर रोक लगाई जा सके.

राज्य सरकार ने एक साल के लिए राॅयल्टी में छूट दी थी, लेकिन पर्यावरण और उत्खनन अनुमति में देरी से अधिकांश ठेकेदार इसका लाभ नहीं उठा सके. बाद में कोरोना की दस्तक के बाद लाॅकडाउन लग गया. जिस वजह से होशंगाबाद के ठेकेदार ने ठेके से हाथ खींच लिए. इसी तरह रायसेन, मंदसौर, अलीराजपुर, मंडला, सिंगरौली, सीहोर सहित कई जिलों के ठेकेदारों ने परफाॅर्मेंस गारंटी जमा न करने से यहां टेंडर निरस्त कर दिए गए.

नई रेत नीति लाने की तैयारी में शिवराज सरकार

कांग्रेस ने शुरू की 2023 की तैयारी, आदिवासी सम्मेलन के मंच से कमलनाथ ने साधा बीजेपी पर निशाना, सरकार के आश्वासन झूठे

उज्जैन और आगर-मालवा में तो विभाग को ठेकेदार ही नहीं मिल पा रहे हैं, जबकि यहां करीब 4 बार टेंडर जारी किए जा चुके हैं. सरकार इस स्थिति के लिए पुरानी रेत नीति में किए गए प्रावधानों को जिम्मेदार मान रही है. खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के मुताबिक, मौजूदा रेत नीति में कई विसंगतियां हैं, जिसमें बदलाव की जरूरत है.

क्लस्टर के आधार पर हो सकते हैं ठेके

प्रदेश में राजस्व बढ़ाने के लिए बनाए गए मंत्रियों के समूह ने रेत से आय में बढोत्तरी के लिए नई रेत नीति का सुझाव दिया था. इसके बाद खनिज विभाग के अधिकारियों की टीम तीन राज्यों के दौरे पर जा चुकी है. सभी राज्यों की रेत खनिज नीति का अध्ययन कर इसकी रिपोर्ट मंत्री समूह को सौंपी जाएगी. मंत्री समूह के सामने प्रजेंटेशन के बाद इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

चूड़ी वाले तस्लीम के दस्तावेजों की जांच करने इंदौर पुलिस की टीम पहुंची यूपी के हरदोई

नई नीति में हो सकता है यह प्रावधान

एनजीटी द्वारा दिए गए रेत खनन परिवहन को लेकर आदेशों को ध्यान में रखकर नई नीति में प्रावधान किए जा सकते हैं. साथ ही अवैध खनन रोकने सख्त प्रावधान भी नई नीति में हो सकते हैं. इसके अलावा अवैध खनन पर जुर्माने की राशि में बढोत्तरी पर भी विचार किया जा सकता है. मौजूदा प्रावधान 50 हजार रुपए तक के जुमाने का है, जिसे दो से तीन गुना तक बढ़ाया जा सकता है. सरकार को उम्मीद है कि नई नीति से सरकार की आय में और बढोत्तरी होगी. साथ ही अवैध खनन पर भी लगाम लगेगी.

कांग्रेस ने साधा निशाना

राज्य सरकार द्वारा लाई जा रही नई रेत नीति को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी की प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने आरोप लगाया है कि कमलनाथ सरकार द्वारा लाई गई रेत नीति से आय 220 करोड़ से बढ़कर 1200 करोड़ तक पहुंच गई थी, लेकिन प्रदेश सरकार अवैध खनन के रास्ते खोलना चाहती है, इसलिए नई नीति लाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details