भोपाल(Bhopal)।मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अब सरकार छोटे बच्चों के भी स्कूल खोलने जा रही है. 20 सितंबर (20th September) से कक्षा पहली से पांचवीं तक के स्कूल (School) खुलने वाले हैं. इस दौरान स्कूल संचालकों को कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का सख्ती से पालन करना होगा. 50 प्रतिशत क्षमता (50 Percent Capacity) के साथ बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा आठवीं, दसवीं और बारहवीं के छात्रों (Students) के लिए हॉस्टल (Hostel) भी खोलने के आदेश जारी (Order Issued) हुए हैं. हॉस्टल में भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बच्चे रह सकेंगे.
आदेश में यह बातें
सरकारी आदेश में कहा गया है कि कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों के स्कूल खोले जा रहे हैं. स्कूलों में 50% क्षमता के साथ बच्चों का प्रवेश दिया जाएगा. स्कूल आने के लिए अभिभावकों का अनुमति पत्र अनिवार्य रहेगा. सरकार की गाइडलाइन और एसओपी (SOP) का पालन करना सभी के लिए जरूरी है. इसके साथ ही कक्षा आठवीं, दसवीं और बारहवीं के छात्रावास भी खोले जाएंगे. इन छात्रावासों में भी 50% क्षमता के साथ छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा. इसपर अंतिम फैसला जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी लेगी. वहीं ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह ही सुचारू रूप से जारी रहेंगी.