भोपाल(Bhopal)।मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) की तरफ से लॉटरी और सट्टा(Lottery and Betting) खिलाने की अनुमति दे दी गई है. इसको लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. इस बीच मामले में भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह (Bhopal MP Pragya Singh) का बयान सामने आया है. उन्होंने सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है. सांसद का मानना है कि इससे समाज का लाभ होगा. प्रज्ञा सिंह ने कहा कि यह सब सरकार की नीतियां हैं, जिसके वह साथ हैं.
लॉटरी-सट्टे पर प्रज्ञा सिंह का बयान
मीडिया से बातचीत के दौरान प्रज्ञा सिंह ने कहा, 'अभी कोरोना के समय में जिस प्रकार से आर्थिक स्थिति डगमगा गई है, उसका रूप दूषित नहीं करना चाहिए. लॉटरी कई प्रकार की चलती हैं. लॉटरी को नाम एक दे दिया गया है. उसमें अच्छा जो हो, जिससे समाज को लाभ हो, धन उपार्जन हो, ऐसा कार्य अवश्य करना चाहिए'.
शिवराज सरकार ने लॉटरी और सट्टा खेलने की दी मंजूरी, कांग्रेस ने कहा- बन गया मप्र आत्मनिर्भर