भोपाल (Bhopal News)।पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बाजरे की खरीदी शीघ्र प्रारंभ कराने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भी लिखा. जिसके जरिए कमलनाथ ने कहा कि प्रकृति की मार के बाद मानव निर्मित मार से प्रदेश के किसान पीड़ित हैं. ऐसे में उनके बाजरे की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जानी चाहिए.
सीएम को कमलनाथ ने लिखा पत्र
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अपने पत्र में लिखा, 'मध्य प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में मुख्य रूप से भिंड, मुरैना, श्योपुर और ग्वालियर में बाजरे की फसल दो लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में लगाई जाती है. प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में इस साल हुई अतिवृष्टि और बाढ़ के कारण फसल को काफी नुकसान हुआ, लेकिन उसके बाद भी समुचित मात्रा में बाजरे की फसल उत्पादित हुई है और किसान खुले बाजार में उसका विक्रय कर रहे हैं' (Kamalnath Letter To CM Shivraj).
प्रति क्विंटल 650 से 750 रुपए का नुकसान
कमलनाथ ने पत्र में लिखा कि वर्तमान में बाजरे का भाव 1500 से 1600 रुपए प्रति क्विंटल है जबकि सरकार द्वारा साल 2021-22 के लिए बाजरे का निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 2250 रुपए प्रति क्विंटल है. सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर बाजरे की खरीद अब तक शुरू नहीं किए जाने से किसानों को कम मूल्य पर बाजरा बेचना पड़ रहा है. उन्हें प्रति क्विंटल 650 से 750 रुपए का नुकसान हो रहा है.
Ater Mahotsava 2022: फरवरी में होगा आयोजन, 3 दिन तक चलेंगे रंगारंग कार्यक्रम, बदलेगी चंबल की तस्वीर
जल्द जारी करें जरूरी आदेश
कमलनाथ ने सीएम शिवराज से अनुरोध किया है कि मप्र के बाजरा उत्पादन जिलों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू की जाए. उन्होंने सीएम से इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी करने का अनुरोध किया है, ताकि किसानों को बाजरे का समुचित मूल्य मिल सके (Bajra purchased at minimum support price).