मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

CM शिवराज का कांग्रेस पर तंज, बोले- सर्कस बनकर रह गई है कांग्रेस, अपनों ने ही डुबो दी पार्टी

उपचुनाव से पहले एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधा, और कांग्रेस पार्टी को सर्कस बताया.

CM शिवराज का कांग्रेस पर तंज
CM शिवराज का कांग्रेस पर तंज

By

Published : Oct 17, 2021, 7:42 AM IST

Updated : Oct 17, 2021, 8:07 AM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में उपचुनाव होने वाले हैंं, जिसको देखते हुए राजनीति अपने शबाब पर है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में कोई अध्यक्ष नहीं है, उसकी अजीब हालत है, कांग्रेस पार्टी सर्कस बनकर रह गई है.

कांग्रेस पार्टी सर्कस बन गई है : सीएम

खंडवा में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कांग्रेस को जमकर घेरा और उसकी कार्यप्रणाली पर ही सवाल उठा दिए. शिवराज ने कहा, 'कांग्रेस में कोई अध्यक्ष नहीं है, उसकी अजीब हालत है, कांग्रेस पार्टी सर्कस बनकर रह गई है. राहुल गांधी पार्टी में किसी पद पर नहीं है लेकिन मुख्यमंत्री हटाने का निर्णय वही लेते हैं. उन्होंने पंजाब-छत्तीसगढ़ में पार्टी की बुरी स्थिति कर दी है. पंजाब के हालात किसी से छुपे नहीं हैं, कांग्रेस के अपनों ने ही उसे डुबो दिया. मध्य प्रदेश में सिर्फ कमल नाथ ही कांग्रेस हैं, अब वही सर्वेसर्वा हो गए. बेचारे अरुण यादव को कांग्रेस के अपनों ने ही निपटा दिया'.

बीजेपी का 'विजय संकल्प', कांग्रेस का 'पोल खोल अभियान', सत्ता के 'सेमीफाइनल' में बराबरी की टक्कर

'कांग्रेस किसी का भला नहीं कर सकती'

खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान आमसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान सीएम ने दिवंगत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के नाम पर वोट मांगे साथ ही कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के पास कोई अध्यक्ष नहीं है. राहुल गांधी ही एक एक कर सबको निपटा रहे है. इधर मध्यप्रदेश में भी सिर्फ कमलनाथ है बाकी पूरी कांग्रेस अनाथ है. अरुण यादव को लेकर बोलते हुए शिवराज ने कहा कि कांग्रेस किसी का भला नहीं कर सकती है, सुभाष यादव को मुख्यमंत्री बनने नहीं दिया, और अरुण यादव को तो सांसद का टिकट भी नही दिया.

Last Updated : Oct 17, 2021, 8:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details