भोपाल।मध्य प्रदेश में उपचुनाव होने वाले हैंं, जिसको देखते हुए राजनीति अपने शबाब पर है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में कोई अध्यक्ष नहीं है, उसकी अजीब हालत है, कांग्रेस पार्टी सर्कस बनकर रह गई है.
कांग्रेस पार्टी सर्कस बन गई है : सीएम
खंडवा में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कांग्रेस को जमकर घेरा और उसकी कार्यप्रणाली पर ही सवाल उठा दिए. शिवराज ने कहा, 'कांग्रेस में कोई अध्यक्ष नहीं है, उसकी अजीब हालत है, कांग्रेस पार्टी सर्कस बनकर रह गई है. राहुल गांधी पार्टी में किसी पद पर नहीं है लेकिन मुख्यमंत्री हटाने का निर्णय वही लेते हैं. उन्होंने पंजाब-छत्तीसगढ़ में पार्टी की बुरी स्थिति कर दी है. पंजाब के हालात किसी से छुपे नहीं हैं, कांग्रेस के अपनों ने ही उसे डुबो दिया. मध्य प्रदेश में सिर्फ कमल नाथ ही कांग्रेस हैं, अब वही सर्वेसर्वा हो गए. बेचारे अरुण यादव को कांग्रेस के अपनों ने ही निपटा दिया'.