भोपाल।बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती को मध्य प्रदेश बीजेपी ने 'संगठन पर्व' के रूप में मनाया. कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मदिन पर सोमवार को पूरे प्रदेश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. राजधानी भोपाल में भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसका शुभारंभ बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सुंदरकांड पाठ के साथ हुआ. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज अलावा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, सहसंगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे.
कुशाभाऊ ठाकरे के नाम पर शुरू होंगी योजनाएं
बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर सीएम शिवराज ने उन्हें माल्यार्पण अर्पित किया. इसी के साथ 'संगठन पर्व' की भी शुरुआत हुई. बाद में मुख्यमंत्री शिवराज ने कार्यक्रम को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कई सरकारें कुशाभाऊ ठाकरे के कारण बनी, प्रदेश सरकार पूरी श्रद्धा के साथ उनका जन्मशताब्दी वर्ष मनाएगी. उनके नाम पर जनकल्याणकारी योजनाएं भी प्रारम्भ होंगी.
कार्यकर्म को संबोधित करते हुए सीएम ने आगे कहा, 'कुशाभाऊ ठाकरे जी भाषण से नहीं, आचरण से सिखाते थे, मैं सौभाग्यशाली हूँ क्योंकि मुझे बचपन से ही उनके साथ कार्य करने का अवसर मिला. एक नहीं, अनेकों कार्यकर्ताओं का जीवन ठाकरे जी ने गढ़ा. कार्यकर्ता को काम करने का पूरा अवसर कैसे मिले, वे इसकी चिंता करते थे. वह कार्यकर्ताओं से अत्यधिक और निश्छल प्रेम करते थे, जैसे भगवान श्री कृष्ण सभी को प्रेम करते थे और लोग उनसे करते थे, उसी तरह कुशाभाऊ कार्यकर्ताओं से और कार्यकर्ता उनसे प्रेम करते थे.'