भोपाल।मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने एक बार फिर कांग्रेस को आड़ेहाथ लिया. उन्होंने कांग्रेस की क्रांति पदयात्रा पर सवाल उठाए और कहा कि कमलनाथ सरकार में सबसे ज्यादा महिला उत्पीड़न के मामले दर्ज हुए, वह तो रेप पीड़ितों और उनके परिजनों से मिलने तक नहीं गए थे. वहीं अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में बुधवार को चस्पा किए गए पर्चों पर सारंग ने आपत्ति जताते हुए कहा कि जो देश का अपमान करते हैं, देशद्रोहियों का समर्थन करते हैं, उन्हें भारत में रहने की जरूरत नहीं है. बुधवार को हुए वैक्सीनेशन महाअभियान-2 से जुड़ी कई अहम जानकारी भी मंत्री सारंग ने साझा कीं.
कांग्रेस की 'क्रांति पदयात्रा' पर सारंग का पलटवार
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस की क्रांति पदयात्रा पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्पीड़न मामले में कमलनाथ सरकार ने रिकॉर्ड बनाए, और अब जनता को गुमराह करने की कोशिश हो रही है. सारंग ने आगे कहा कि कांग्रेस अपने गिरेबान में झांके. बीजेपी ने मध्य प्रदेश में सुशासन स्थापित किया है. कमलनाथ बताएं कि जब उनके राज में रेप हुए तो उन्होंने पीड़ित के परिजन से मुलाकात नहीं की.
इंदौर में कांग्रेस के भगवा झंडा फहराने पर भी विश्वास सारंग ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि भगवा हाथ में लेने से काम नहीं होता. मन-मस्तिष्क में भगवा स्थापित करें. कांग्रेस नेता ने हिंदू, हिंदुत्व और विचारधारा को बदनाम करने का काम किया है. कांग्रेस जनेऊ पहने, टीका लगाए, मन्दिर जाए, लेकिन स्पष्ट करे कि मन्दिर का विरोध क्यों किया. देश विरोधी ताकतों को संरक्षं क्यों दिया.
कल्याण सिंह के निधन पर AMU कुलपति ने जताया शोक तो विरोध में छात्रों ने लगाए पोस्टर