भोपाल(Bhopal)।जोबट विधानसभा सीट (Jobat Byelection) पर बीजेपी ने दलबदल कराकर अपनी उम्मीदवार सुलोचना रावत को मैदान में उतारा है. उन्हें कांग्रेस के महेश पटेल चुनौती दे रहे हैं. शपथ पत्र में दी गई जानकारी के मुताबिक, 7वीं पास सुलोचना का मुकाबला 12वीं पास कांग्रेस उम्मीदवार से है. संपत्ति के मामले में कांग्रेस उम्मीदवार का पलड़ा भारी है. रिपोर्ट में जानें वह सबकुछ जो एक वोटर के लिए जानना जरूरी है...
7वीं पास हैं बीजेपी उम्मीदवार
संपत्ति : सुलोचना रावत दो बार विधायक रह चुकी हैं. बीजेपी उम्मीदवार के रूप में फॉर्म के साथ जमा किए एफीडेविट में सुलोचना रावत ने अपनी कुल चल संपत्ति 39 लाख 85 हजार रुपए की दर्शाई है. इसमें उनके पास एक रिवॉल्वर और 9 लाख 83 हजार रुपए नगद भी हैं. जबकि 3 करोड़ 45 लाख रुपए कीमत की अचल संपत्ति भी सुलोचना के पास है.
आय :सुलोचना रावत के आय के स्रोत कृषि और व्यापार हैं. पूर्व विधायक के तौर पर उन्हें पेंशन भी प्राप्त होती है.
शैक्षणिक योग्यता :बीजेपी उम्मीदवार सुलोचना 7वीं पास हैं.
आपराधिक पृष्ठभूमि :सुलोचना रावत के खिलाफ कोई आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध नहीं है, न ही कोई मामला विचाराधीन है.