मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जोबट में किसका जोर: बीजेपी की 7 वीं पास सुलोचना का बंदूकों के शौकीन कांग्रेस के महेश से मुकाबला - जोबट विधानसभा उपचुनाव 2021

जोबट विधानसभा उपचुनाव (Jobat Byelection) में रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां कांग्रेस से महेश पटेल और बीजेपी से सुलोचना रावत चुनावी मैदान में हैं.

जोबट में रोचक मुकाबला
जोबट में रोचक मुकाबला

By

Published : Oct 10, 2021, 4:39 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 4:49 PM IST

भोपाल(Bhopal)।जोबट विधानसभा सीट (Jobat Byelection) पर बीजेपी ने दलबदल कराकर अपनी उम्मीदवार सुलोचना रावत को मैदान में उतारा है. उन्हें कांग्रेस के महेश पटेल चुनौती दे रहे हैं. शपथ पत्र में दी गई जानकारी के मुताबिक, 7वीं पास सुलोचना का मुकाबला 12वीं पास कांग्रेस उम्मीदवार से है. संपत्ति के मामले में कांग्रेस उम्मीदवार का पलड़ा भारी है. रिपोर्ट में जानें वह सबकुछ जो एक वोटर के लिए जानना जरूरी है...

7वीं पास हैं बीजेपी उम्मीदवार

संपत्ति : सुलोचना रावत दो बार विधायक रह चुकी हैं. बीजेपी उम्मीदवार के रूप में फॉर्म के साथ जमा किए एफीडेविट में सुलोचना रावत ने अपनी कुल चल संपत्ति 39 लाख 85 हजार रुपए की दर्शाई है. इसमें उनके पास एक रिवॉल्वर और 9 लाख 83 हजार रुपए नगद भी हैं. जबकि 3 करोड़ 45 लाख रुपए कीमत की अचल संपत्ति भी सुलोचना के पास है.
आय :सुलोचना रावत के आय के स्रोत कृषि और व्यापार हैं. पूर्व विधायक के तौर पर उन्हें पेंशन भी प्राप्त होती है.
शैक्षणिक योग्यता :बीजेपी उम्मीदवार सुलोचना 7वीं पास हैं.
आपराधिक पृष्ठभूमि :सुलोचना रावत के खिलाफ कोई आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध नहीं है, न ही कोई मामला विचाराधीन है.

By-Election: पृथ्वीपुर पर घमासान, संपत्ति के मामले में भारी कांग्रेस प्रत्याशी, जानिए दोनों उम्मिदवारों का लेखा-जोखा

12वीं पास हैं कांग्रेस उम्मीदवार, बंदूकों के शौकीन

कांग्रेस उम्मीदवार महेश पटेल बीजेपी की उम्मीदवार सुलोचना रावत को चुनौती दे रहे हैं. 49 साल के महेश पटेल के खिलाफ 3 मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं.

संपत्ति :बीजेपी उम्मीदवार महेश पटेल के पास 45 लाख, पत्नी के नाम 20 लाख की चल संपत्ति है. इसमें उनकी डेयरी भी शामिल है. महेश पटेल के पास तीन वाहन भी हैं. जिसमें महिन्द्रा स्काॅर्पियो और 2 डंपर शामिल हैं. साथ ही एक रिवॉल्वर और दो बंदूक भी उनके पास है. इसके अलावा करीब 5 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति भी है.
आय :कांग्रेस उम्मीदवार महेश पटेल की आय का मुख्य जरिया खेत, आद्यशक्ति एग्रो एजेंसी और पशुपालन है.
शैक्षणिक योग्यता :कांग्रेस उम्मीदवार महेश पटेल 12वीं पास हैं.
आपराधिक पृष्ठभूमि :कांग्रेस उम्मीदवार महेश पटेल के खिलाफ चार मामले विचाराधीन है. सभी मामले मौजूदा साल के ही हैं.

Last Updated : Oct 10, 2021, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details