मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

हमीदिया अस्पताल में फिर टला पहला किडनी ट्रांसप्लांट, डोनर और रिसीवर की ब्लड रिपोर्ट आई असामान्य - हमीदिया अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट

हमीदिया अस्पताल में शनिवार को होने वाला पहला किडनी ट्रांसप्लांट फिलहाल टल गया है. ट्रांसप्लांट से पहले डोनर और रिसीवर दोनों की सुबह ब्लड जांच की गई है. जिसमें कुछ रिपोर्ट असामान्य आई हैं. इसी के चलते किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अब फिर से तारीख तय की जाएगी.

हमीदिया अस्पताल
हमीदिया अस्पताल

By

Published : Aug 28, 2021, 9:45 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 10:53 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपालमें साल 2017 से हमीदिया अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट की कवायद चल रही है. कभी कोविड के चलते ट्रांसप्लांट सर्जरी नहीं हो पाई, तो कई बार सरकारी संसाधनों के पूरा नहीं हो पाने के चलते ये दिक्कत हुई. हमीदिया अस्पताल में शनिवार को होने वाला पहला किडनी ट्रांसप्लांट फिलहाल टल गया है. ट्रांसप्लांट से पहले डोनर और रिसीवर दोनों की सुबह ब्लड जांच की गई है. जिसमें कुछ रिपोर्ट असामान्य आई हैं. इसी के चलते किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अब फिर से तारीख तय की जाएगी. हमीदिया अस्पताल में 18 मरीजों ने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.

ब्लड जांच में असामान्य आई रिपोर्ट

राजधानी के गांधी मेडिकल कॉलेज के हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. लोकेन्द्र दवे ने बताया कि शनिवार सुबह डोनर और रिसीवर दोनों के ब्लड की जांच कराई गई थी, इसमें कुछ रिपोर्ट असामान्य आई हैं, इसके चलते फिलहाल किडनी ट्रांसप्लांट को टाल दिया गया है. डॉ. दवे ने आगे कहा कि अब प्रोटोकॉल के तहत दोबारा दो से तीन दिन बाद जांच के बाद किडनी ट्रांसप्लांट के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा तारीख तय की जाएगी.

हमीदिया अस्पताल में शनिवार को किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी थी. इसके लिए कार्डियोथोरेसिक सर्जरी डिपार्टमेंट में बने ऑपरेशन थियेटर को पिछले 3 दिन से संक्रमण मुक्त करने का काम किया जा रहा था. ऑपरेशन थियेटर में सभी दवाओं का स्टॉक भी पहुंचा दिया गया. वहीं, किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 15 सदस्यीय टीम के डॉक्टर्स को भी सूचना भेज दी गई थी.

राजधानी के सरकारी अस्पताल में पहली बार होगी किडनी ट्रांसप्लांट

पहले किडनी ट्रांसप्लांट के लिए एक महिला अपने पति के लिए किडनी डोनेट करेगी. किडनी ट्रांसप्लांट के लिए डोनर और रिसीवर की पिछले 5 दिनों से जांच कराई जा रही थी. शनिवार सुबह दोबारा ब्लड की जांच और फिटनेस टेस्ट किया गया. इसमें ब्लड की जांच असामान्य आई है. राजधानी में यह पहला मौका होगा जब मप्र के किसी सरकारी अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू होगी.

मौसी को भांजे से हुआ प्यार, तो ये हुआ अंजाम, दोनों ने 60 फीट ऊंचे पुल से लगाई छलांग, हालत गंभीर

सिर दर्द की गोलियां खाने से किडनी खराब

हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि ट्रांसप्लांट कराने वाले व्यक्ति की किडनी पिछले कई साल तक सिर दर्द की गोलियां खाने से खराब हो गई है. इसके चलते उन्हें बीपी की शिकायत भी हो गई थी. लंबे समय से उनकी डायलिसिस चल रही है. उनकी डोनर पत्नी की भी सभी जांचें करा ली गई हैं. आयुष्मान पैकेज से उनकी सर्जरी होगी, यानी खर्च सरकार उठाएगी.

अभी शहर में तीन प्राइवेट अस्पतालों में है सुविधा

हमीदिया अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 18 मरीजों को रजिस्टर्ड किया गया है. प्राइवेट अस्पतालों में किडनी ट्रांसप्लांट कराने पर 3 से 5 लाख रुपए लग रहे हैं. अभी शहर के तीन प्राइवेट अस्पताल बंसल अस्पताल, चिरायु और सिद्धांता रेडक्रॉस में किडनी ट्रांसप्लांट हो रहा है. इन अस्पतालों में किडनी ट्रांसप्लांट कराने वाले कई लोग वेटिंग में हैं.

Last Updated : Aug 28, 2021, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details