भोपाल(Bhopal)।राजधानी के हमीदिया अस्पताल (Hamidiya Hospital) की निर्माणाधीन बिल्डिंग में आग (Fire Broke Out) लग गई. जिसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक लोकेंद्र दवे ने बताया कि सेकेंड फ्लोर पर जहां आग लगी थी वहां बिल्डिंग बन रही है. जिसमें बिल्डिंग में लगने वाला फिटिंग का सामान रखा हुआ था. पूरा काम ठेके पर है, इसलिए हादसे में कितना नुकसान हुआ है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं लग पाई है. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
हादसे के बाद मची अफरा-तफरी
गुरुवार दोपहर को हमीदिया की निर्माणाधीन बिल्डिंग में अचानक आग लग गई थी. आग का धुआं दूर से ही दिखाई दे रहा था. सूचना मिलते ही फौरन फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, और आग पर काबू पाया. 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. वहीं हादसे के बाद ही हमीदिया अस्पताल में काफी अफरा-तफरी भी मच गई थी.